अब राज्यरानी एक्सप्रेस हुई ‘डीरेल’ 8 डिब्बे पटरी से उतरे
देश में ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर जाते हैं। जिसमें जान-माल की भारी तबाही होती है। सबसे सुरक्षित यात्रा के लिए लोगों की पहली पसंद बनी ट्रेनों में भी अब लोग सफर करने से कतराने लगे हैं। इसका कारण सिर्फ यही है कि देश में हो रहे लगातार हादसे।
बता दें कि मेरठ से लखनऊ जा रही राजरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे शानिवार को रामपुर के कोसीपुल के पास पटरी से उतर गए। हादसे में करीब 15 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि यह ट्रेन मेरठ से सुबह 4.55 पर रवाना होती है, जो हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए दोपहर 1:10 पर लखनऊ पहुंचती है।
Also read : सीएम योगी के ‘स्पेशल 36’ !
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार और हर घायल को 25 हजार रुपए की मदद देने का एलान किया है।