डीएनए टेस्ट से इंकार कर बुरे फंसे धनुष
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद औऱ बॉलीवुड को रांझणा जैसी सुपरहिट मूवी देने वाले धनुष को अपना बेटा बताने का दावा करने वाले दंपति के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। बता दें कि मद्रास हाइकोर्ट में दंपति ने याचिका दायर की थी कि धनुष उनका बेटा है और बचपन में घर से भाग गया था। जिसको फिल्मों में देखने के बाद पता चला कि मेरा ही बेटा है।
उसी मामले में मद्रास हाइकोर्ट ने बताया है कि धनुष ने डीएनए टेस्ट करवाने से मना कर दिया है। इस मामले में अभिनेता का कहना है कि किसी के भी दावा करने से मैं डीएनए टेस्ट नहीं करा सकता, ये मेरे प्राइवेसी का मामला है।
गौरतलब है कि एक तमिल दंपति, आर कातिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए धनुष से 65,000 रुपए के मासिक गुजारा भत्ता की मांग भी की थी। इस पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अभिनेता का मेडिकल टेस्ट कराने का आदेश दिया था।
Also read : फिल्म हॉफ गर्लफ्रेंड के ट्रेलर ने मचाया धूम
बाद में कोर्ट को सौंपी गई मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि फिलहाल अभिनेता के कंधे पर कोई तिल नहीं है, लेकिन ऐसा संभव है कि इसे सर्जरी के सहारे मिटा दिया गया हो।बता दें कि, इसी दंपति ने पिछले साल ये दावा किया था कि अभिनेता उनका तीसरा बेटा है उन्होंने अभिनेता को उनकी फ़िल्मों के जरिए पहचाना।
इस बात के प्रमाण के तौर पर इस दंपति ने कुछ तस्वीरें भी दिखाई हैं और दावा किया है कि ये धनुष की बचपन की फोटो है।