बीजेपी ने सिकंदरा विधानसभा सीट में अपना परचम फैलाया, अजीत पाल जीते चुनाव
बीजेपी ने जिले की सिकंदरा विधानसभा के उप चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है। भाजपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक स्वर्गीय मथुरा पाल के पुत्र अजीत पाल ने पिता की विरासत को बचा लिया। अजीत पाल ने यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा सचान को 11870 मत से हराया। विधानसभा उप चुनाव में मतगणना 28 वें चक्र तक चली। जिसमें अजीत पाल को 73307, समाजवादी पार्टी की सीमा सचान को 61437, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 19086 तथा यहां पर उतरे निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 3613 वोट मिले।
Also Read: सीमा पर ‘नापाक’ हरकत, तीन जवान शहीद
ईवीएम की सीट टूटी होने को लेकर बवाल
कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा उप चुनाव में पहले दौर से बढ़त पर चल रहे भारतीय जनता के प्रत्याशी अजीत पाल 11 चक्र में पिछडऩे के बाद फिर बढ़त बनी ली। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके बढ़त लेने के बाद समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा सचान तथा कांग्रेस के प्रत्याशी ने ईवीएम की सीट टूटी होने को लेकर बवाल कर दिया। इस बवाल के बीच ही सीमा सचान व कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाकर पाण्डेय मतगणना स्थल को छोड़कर बाहर आ गए ।
Also Read: बलून में बैठकर ‘काशी दर्शन’ के लिए हो जाइए तैयार
जानिए किसको कितने मिले वोट
मतगणना के 23वें चक्र के बाद में भाजपा के अजीत पाल ने समाजवादी पार्टी की सीमा सचान पर 9278 वोट की बढ़त बना ली थी। 23वे चक्र के बाद में भाजपा के अजीत पाल को 59614, सपा की सीमा सचान को 50336 व कांग्रेस के प्रभाकर पांडेय 15846 को मत मिले। 22वें चक्र के बाद में भाजपा के अजीत पाल 57459, सपा की सीमा सचान को 47971, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 15162 व निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 3560 मत मिले। 21वें चक्र के बाद भाजपा के अजीत पाल को 54866, सपा की सीमा सचान को 45439, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 14676व निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 3482 मत मिले। 20 वें चक्र के बाद भाजपा के अजीत पाल 51553, सपा की सीमा सचान को 43178, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 13849 व निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 3455 मत मिले।
Also Read: ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की लखनऊ में आपात बैठक
740 लोगों ने नोटा का बटन दबाया
18 वें चक्र के बाद भाजपा के अजीत पाल को 46165 मत मिले। समाजवादी पार्टी की सीमा सचान को 38386, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 12195 व निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 3406 मत मिले। यहां 874 ने नोटा का बटन दबाया । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजीत पाल 11 चक्र में पिछडऩे के बाद फिर बढ़त पर हैं। उनके बढ़त लेने के बाद समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा सचान तथा कांग्रेस के प्रत्याशी ने ईवीएम की सीट टूटी होने को लेकर बवाल कर दिया। इस बवाल के बीच ही सीमा सचान व कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाकर पाण्डेय मतगणना स्थल को छोड़कर बाहर आ गए हैं। 15 वें चक्र की मतगणना के बाद भाजपा के अजीत पाल ने 38948 मत के साथ एक बार फिर बढ़त बना ली है। 11वें चक्र में बढ़त लेने वाली समाजवादी पार्टी की सीमा सचान को 32973 मत मिले हैं। कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 9040 व निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 3327 मत मिले हैं। इनके साथ ही 740 ने नोटा का बटन दबाया है।