देखें वीडियो : जब जानवर बन गया इंसान, भूल गया इंसानियत

0

इंसान अगर अपनी इंसानियत भूल कर बेजुबानो पर बेवजह ताकत का इस्तेमाल करने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे, ऐसी ही एक वीडिओं प्रदेश के बस्ती जिले से आयी है। जहां दो से तीन युवक एक जानवर को बुरी तरह से लाठी डंडो से पीट रहे हैं।

Also Read:  यूपी : हंगामेदार होगा विधानसभा शीतकालीन सत्र

किसान के खेत मे घुस गया था सांड, तो कर दी पीटाई

घटना प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया थाने  इलाके के नरायनपुर का है। जहां गांव के कुछ युवक बेजुबान जानवर को इसलिए पीट रहे है। क्योंकि जानवर ने  युवक के खेत में घुस गया था। साड़ को युवक के खेत में घुसने को लेकर युवक को ये नागवार गुजरा। युवक साड़ को खेत में देखा तो युवक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इतने में युवक अपने साथियों के साथ साड़ को रस्सी  से बांध दिया और फिर लाठी लेकर उसे तब तक मारते रहे जब तक वह अधमरा नही हो गया। घंटो इस बेजुबान जानवर पर युवको ने अपनी भड़ास निकाली, मनबढ युवकों को कुछ लोगों ने रोकने की प्रयास किया मगर वे नही माने और सांड को पीटते रहे। इससे पहले भी सांड द्वारा किसानो की फसल तो बर्बाद किया गया था।

देखिए वीडियो:

https://youtu.be/82ixA1jL8Hk

Also Read:  दुधमुंही बच्ची को पीठ पर लादकर सड़कें बुहारती थी ये मां

बेजुबान जानवर को युवकों ने बेरहमी से पीटा…

तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते है कि किस तरीके से युवक साड़ को पीट रहे है, लेकिन लोगो ने जानवर समझ कर उसे माफ कर दिया था, इस बार युवकों ने सांड को पकड लिया और पशु क्रुरता की सारी हदें पार कर दी। दरअसल जिन युवको ने सांड पर अपना गुस्सा उतारा है। वे न तो किसान थे और न ही उनके खेतों को सांड ने खराब किया था। सिर्फ गांव के लोगो के कहने पर वे इस तरह की हरकत करने लगे। वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस जांच मे जुट गई है, तस्वीरे मे सांड को जिस तरह से मारा जा रहा है। हर कोई सिर पर हाथ रखकर हाय तौबा कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More