नए लीडरशिप के साथ खड़ी हुई है पार्टी, अगली सरकार हम चलाएंगे : राहुल गांधी
गुजरात विधानसभा चुनावों के मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल(Rahul Gandhi) गांधी ने अहमदाबाद पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भाषण में राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”अगर कांग्रेस एक साथ खड़ी हो जाती है, तो वो हारती नहीं है। चुनाव में हमारी हार हुई, पर हम जीते क्योंकि वो (बीजेपी) गुस्से से लड़े और उनके पास सब साधन थे और हमारे पास सच। हम प्यार से लड़े”।
पार्टी की मदद न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
राहुल गांधी ने कहा कि 90 प्रतिशत लोग साथ लड़े और चुनावों में कांग्रेस की ओर कोशिशें कीं, लेकिन 5-10 प्रतिशत लोगों ने पार्टी की कोई मदद नहीं की और उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
Also Read : बलून में बैठकर ‘काशी दर्शन’ के लिए हो जाइए तैयार
अगली बार आएंगी 135 सीटें
राहुल गांधी ने कहा, ”विधानसभा में इस बार एक नई लीडरशिप तैयार हुई है, ये लीडरशिप अगले चुनाव में गुजरात की सरकार को चलाएगी। आप देख लेना, मैं यहां स्टेज से आपको कहता हूं 135 सीटें कांग्रेस की आएंगी। राहुल ने कहा कि 4-5 महीने पहले गुजरात में सवाल था कि क्या कांग्रेस पार्टी यहां चुनाव लड़ सकती है या नहीं, जीतने की कोई बात नहीं कर रहा था। बीजेपी के लोग कह रहे थे कि कांग्रेस की 20-25 सीटें आएंगी और हमारी 150।
साभार- जनसत्ता