सीएम योगी से की ‘शादी’, ससुराल की जगह पहुंची जेल
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विरोध के तौर पर सांकेतिक विवाह करने वाली नीतू सिंह पर काफिले को रोकने के मामले में पहले राजद्रोह का केस दर्ज हुआ और फिर कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहीं आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष नीतू सिंह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू बंसवार समेत सविता वर्मा और संतोष कुमारी को शनिवार को जेल भेज दिया गया।
Alos Read: चलती बुलेट पर हार्दिक ने दिया इंटरव्यू, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
सीएम योगी का काफिला रोकने की कोशिश
इन सभी महिलाओं ने शुक्रवार को नैमिषारण्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला रोकने का प्रयास किया था, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार क 1 दिसंबर को होगी मामले की सुनवाई शुक्रवार को जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद रिमांड में ली गईं महिलाओं को मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, फिर कोर्ट ने इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी। जेल भेजी गईं सभी महिलाओं पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है।
Alos Read: मौलवी साहब से पिटे थे राजनाथ सिंह, बच्चो को सुनाया किस्सा
नीतू सिंह के साथ अन्य 70 महिलाओं पर केस दर्ज
सीओ सिटी योगेंद्र सिंह ने बताया कि नैमिषारण्य और शहर कोतवाली में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कोतवाली में नीतू सिंह समेत 70 लोगों के खिलाफ धारा 121 ए, 147, 341 और मिश्रिख कोतवाली में धारा 332, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं जेल भेजी गईं वर्कर्स को बिना शर्त रिहा करने की मांग को लेकर जिले भर की आंगनबाड़ी वर्कर्स ने अवकाश होने के बावजूद विकास भवन के समक्ष न केवल धरना प्रदर्शन किया बल्कि जमकर हंगामा भी किया।
Alos Read: इराक के पीएम ने किया, ISIS के खात्मे का ऐलान
पुलिस ने किए थे पुख्ता इंतजाम
आंगनबाड़ी की वर्कर्स शहर में प्रदर्शन के साथ ही कोतवाली का घेराव करने की तैयारी कर रहीं थीं, जिसे देखते हुए धरना स्थल पर पीएसी और 4 थानों की पुलिस तैनात कर दी गई। शाम तक आंगनबाड़ी की महिलाएं प्रदर्शन करती रहीं। इस दौरान पुलिस ने उनका घेराव किया। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने की मांग को लेकर 2 माह से आंदोलन कर रही हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई मांग पूरी नहीं की गई।
Alos Read: मिस्ड कॉल में दे बैठी दिल, सामने देख प्रेमिका के उड़े होश, पढ़िए
सीएम योगी से किया था सांकेतिक विवाह
सोमवार को आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सांकेतिक विवाह किया था। इस दौरान धरना स्थल पर उन्होंने योगी की फोटो गले से लटकाकर दूल्हे के तौर पर वर्कर कल्पना से नीतू ने विवाह का स्वांग रचा था। इसी के साथ उन्होंने संतोषी मंदिर जाकर मांग पूरी होने की कामना की थी। इस मामले के चर्चा में आने के साथ ही नीतू सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। नीतू का कहना था कि योगी मुझे पत्नी बनाकर रखें या फिर मुआवजे के रूप में सभी वर्कर्स को 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दें।