Video: LIVE रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार को मारे घूंसे
अमेरिका के फिलेडेल्फिया में एक महिला पत्रकार को लाइव कैमरे पर पीटने का मामला सामने आया है। टेलीमंडो 62 नाम के न्यूज चैनल में काम करने वाली पत्रकार आइरिस डेलगाडो की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
‘एक्सक्यूज मी’ बोलकर किया हमला
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार आइरिस डेलगाडो नाम की यह पत्रकार फिलेडेल्फिया में चैनल के लिए फीड दे रही थी। इस बीच एक महिला हरे रंग की टी-शर्ट में आई और आइरिस के कंधे पर हाथ रखकर कहा ‘एक्सक्यूज मी’। पत्रकार ने जब उसे नजर अंदाज किया तो उस महिला ने पत्रकार पर हमला कर दिया। महिला के ऐसा करने पर भी पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग जारी रखी।
हिरासत में महिला
हमले के बाद पत्रकार की टीम ने आरोपी का पीछा कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला की पहचान वहीदा विल्सन के रूप में की है। आरोपी महिला पर पहले की कई अपराधों के लिए केस दर्ज हो चुके हैं। फिलहाल आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=Qweudj3C81s
(देखें वीडियो)
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।