वोटिंग से ठीक पहले सूरत में पोस्टर, मत देना BJP को वोट’
गुजरात में 9 दिसंबर को पहले चरण के चुनाव से एक दिन पहले सूरत के वराछा इलाके में 14 पाटीदार युवाओं की तस्वीरों वाले पोस्टर नजर आए, जिसमें बीजेपी को वोट ना देने की अपील की गई। इस पोस्टर में लिखा गया है कि पाटीदार शहीदों को भूल ना जाना। हालांकि ये पोस्टर किसकी ओर से लगवाया गया है, ये स्पष्ट नहीं है।
पुलिस फायरिंग में गई थी 14 युवाओं की जान
आरक्षण को लेकर क्या पाटीदार समाज बीजेपी से इतना खफा है कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट ही नहीं देगा? क्या कांग्रेस को पाटीदार नेता हार्दिक का समर्थन बीजेपी को नुकसान पहुंचाएगा? ये सवाल इसलिए क्योंकि पाटीदार समाज आरक्षण आंदोलन के दौरान उस पुलिस फायरिंग को नहीं भूल सकता, जिसमें 14 पाटीदार युवाओं की जान चली गई थी।
also read : मोदी ने चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस नेताओं की गालियां
पोस्टर में बीजेपी के अत्याचार का जिक्र
सूरत में लगाए गए पोस्टरों में मारे गए 14 पाटीदार युवाओं की कुर्बानी बेकार ना जाने देने की अपील करते हुए लोगों को बीजेपी के खिलाफ वोट देने की सलाह दी गई है। पोस्टर में लिखा है, ‘बीजेपी के अत्याचारों को मत भूलें, बीजेपी को वोट ना दें।
बीजेपी का परंपरागत वोट बैंक पाटीदार समाज
पाटीदार समाज बीजेपी का परंपरागत वोट बैंक रहा है, लेकिन पटेल आरक्षण की मांग को लेकर फिलहाल नाराज माने जा रहे हैं। वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर रखा है।
(साभार – आजतक)