ओखी से चुनाव प्रचार प्रभावित, अमित शाह और वसुंधरा की रैलियां रद्द
गुजरात चुनाव अब अपने चरण पर है। पहले चरण की वोटिंग में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां वोटरों को रिझाने में लगी हैं। लेकिन इस चुनावी महासमर में मौसम खलल डालता नजर आ रहा है। जी हां, हम बात कर रहे तूफान ओखी की।
ओखी तूफान के खतरे को देखते हुए उनका कार्यक्रम रद्द
दक्षिणी राज्यों में तबाही के बाद ओखी ने अब अपना रूख पश्चिम की ओर कर लिया है। महाराष्ट्र पहुंच के बाद ओखी आज गुजरात पहुंचने वाला है। ओखी की वजह से राजनीतिक दलों के चुनाव प्रभावित हो रहा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैलियों को रद्द कर दिया गया है। दरअसल आज (मंगलवार) भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की राजुला, माहुवा और शिहोर में रैलियां होने वाली थी, लेकिन ओखी तूफान के खतरे को देखते हुए उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
also read : ट्रेन पलटने की साजिश का खुलासा करने में जुटी जांच टीमें
ओखी तूफान के कारण वहां पर तेज बारिश और हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण उस इलाके में हेलिकॉप्टर उतरना आसान नहीं है। यही कारण है कि रैलियों को रद्द कर दिया गया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की रैली भी रद्द हो गई हैं। वसुंधरा को माजूरा, सूरत में रैली को संबोधित करना था।
वह पूरे दिन कई सभाओं को संबोधित करेंगे
आपको बता दें कि गुजरात में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोटिंग होगी। यहां 7 दिसंबर को प्रचार बंद हो जाएगा। प्रचार के लिए अब दो ही दिन बचे हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने भी सोमवार को गुजरात में कई रैलियों को संबोधित किया था। दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात में ही रहेंगे, वह पूरे दिन कई सभाओं को संबोधित करेंगे।
(साभार – हिंदुस्तान)