निकाय चुनाव: विजयी प्रत्याशियों को मिलेगा ऑनलाइन सार्टिफिकेट
उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में खत्म हुए निकाय चुनाव (Elections) के लिए हुए मतदान के बाद अब जनता की निगाहें एक दिसंबर को होने वाली वोटों की गिनती पर टिकी हुई हैं। इस बार के चुनाव को 2019 में होने वाले आम चुनावों के संदर्भ में भी अहम माना जा रहा है। ऐसे में जीत हासिल करना सभी पार्टियों का लक्ष्य बन गया है। फिलहाल वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग से लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Also Read: ब्लू व्हेल: पूर्व बसपा मंत्री का बेटा अपार्टमेंट से कूदकर भागा
चुनाव आयोग ने इस बार जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को जीत का सार्टिफिकेट ऑनलाइन देने की योजना बनाई है। इसके साथ ही आयोग प्रत्याशियों की जीत हार की जानकारी उनके मोबाइल फोन पर मैसेज के द्वारा उपलब्ध कराएगा।
Also Read: सोशल मीडिया पर लीक हुई फिल्म ‘पद्मावती
बता दें कि नगर निकाय चुनाव के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि विजयी उम्मीदवारों को जीत का संदेश और प्रमाण पत्र ऑनलाइन दिया जाएगा। इतना ही नहीं, चुनाव आयोग इस बार परिणामों को वेबसाइट पर भी अपलोड करने की योजना बना रहा है। वोटों की गिनती खत्म होने के बाद परिणामों को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।