गुजरात के लोगों को धोखा दे रहे हैं कांग्रेस और हार्दिक: जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कांग्रेस और पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की जुगलबंदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों कोटा के मुद्दे पर गुजरात के लोगों के साथ छल कर रहे हैं। जिस आधार पर कांग्रेस और हार्दिक पटेल आरक्षम पर समझौते की बात कर रहे हैं वह संवैधानिक रूप से अयोग्य है।
कांग्रेस राज्य में अपनी पकड़ बनाना चाह रही है
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि राज्य में अगले महीने होने वाले चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए समाज को बांटने का काम कर रही है। बीजेपी की ओर से गुजरात के चुनाव प्रभारी ने कहा जिन तौर-तरीकों को अपनाकर कांग्रेस राज्य में अपनी पकड़ बनाना चाह रही है उससे राज्य में अव्यवस्था फैल जाएगी।
also read : रणवीर ने इस गजब स्टाइल से कहा लव यू कि शर्मा गईं दीपिका
उन्होंने कहा कि पटेल समुदाय के लिए रिजर्वेशन का जो फॉर्म्युला कांग्रेस-हार्दिक ने तैयार किया है वह कानूनी और संवैधानिक रूप से मान्य नहीं है। न तो संविधान और न ही कानून इस बात की इजाजत देते हैं कि 50 फीसदी से अधिक रिजर्वेशन संभव हो, जिन्होंने यह वादा किया है और जो इसे स्वीकार कर रहे हैं वे दोनों गुजरात के लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं। जेटली ने कहा गुजरात के लोग बहुत समझदार हैं और वे इस झूंठे झांसे में नहीं आने वाले।
also read : वैज्ञानिकों ने रोबोट को बनाया नेता, 2020 में लड़ेगा चुनाव
तीन दिन पहले ही हार्दिक पटेल ने कांग्रेस द्वारा तैयार रेजर्वेशन फॉर्म्यूला पर संतोष जताते हुए राज्य में होने वाले इन विधान सभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था। अरुण जेटली ने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि इन दिनों कांग्रेस नेतृत्व अराजक तत्वों के साथ मिल गया है।
वह दोबारा उस दिशा में जाना नहीं चाहेंगे
चुनाव करीब आने पर कांग्रेस अपना वजूद बनाने के लिए समाज को आपस में बांटने का प्रयास कर रही है। इस कड़ी में कांग्रेस उन ताकतों पर निर्भर कर रही है, जो राज्य में अराजकता के सिवाए कुछ नहीं लाएंगे। उन्होंने कहा, हालांकि गुजरात के लोगों ने पहले भी यहां अराजकता का माहौल देखा है, इसलिए वह दोबारा उस दिशा में जाना नहीं चाहेंगे।
(साभार – एनबीटी)