विवादों में आया बीजेपी का प्रचार विडियो, शिकायत दर्ज

0

गुजरात में सत्ता बरकरार रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। रोज नए-नए विडियो पोस्ट कर विरोधियों पर तीखे हमले किए जा रहे हैं। इस बीच बीजेपी के कथित एक प्रचार विडियो को लेकर राज्य में विवाद पैदा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो के खिलाफ अहमदबाद के एक वकील गोविंद परमार ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
also read : फिल्म बनाने जा रहे हैं रवीश कुमार, ये होंगे खलनायक…
उनका कहना है कि यह विडियो ‘(समाज को) बांटने वाला और सांप्रदायिक’ है तथा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए इसे सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस विज्ञापन की शुरुआत पवित्र अजान के साथ होती है। इस दौरान एक लड़की को तेजी से सुनसान सड़क पर अकेले जाते हुए दिखाया गया है।
यदि वे सत्ता में वापसी करेंगे तो दोबारा हो सकता है
उधर, लड़की के परिवारवाले बेटी का इंतजार कर रहे हैं और चिंतित हैं। विडियो में दिखाया गया है कि लड़की के सकुशल घर लौट आने पर परिवारवाले राहत की सांस लेते हैं और उसे गले लगा लेते हैं। लड़की की मां कैमरे की ओर देखती है और कहती है, ‘क्या आप इससे आश्चर्यचकित हैं कि यह गुजरात में हो रहा है।’ उसके बाद लड़की के पिता कहते हैं, ‘यह गुजरात 22 साल पहले था और यदि वे सत्ता में वापसी करेंगे तो दोबारा हो सकता है।’
also read: मॉडल ने पति पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, FIR दर्ज
यह विडियो गुजराती में इस वाक्य के साथ खत्म होता है, ‘अपना वोट, अपनी सुरक्षा।’ इस बीच चुनाव आयोग से शिकायत करने वाले ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि यह विडियो मुसलमानों की भावनाओं को आहत करता है। संगठन के वकील गोविंद परमार ने कहा, ‘इस विडियो में दिखाया गया है कि बहुसंख्यक समुदाय के लोग मुसलमानों से डरे हुए हैं।
पप्पू’ शब्द का जिक्र कर आलोचना झेल चुकी है
यह विडियो मुसलमानों के खिलाफ घृणा फैलाने और समाज के ध्रुवीकरण के लिए जारी किया गया है।’ इससे पहले भी बीजेपी एक विज्ञापन में ‘पप्पू’ शब्द का जिक्र कर आलोचना झेल चुकी है। इस चुनावी विज्ञापन को चुनाव आयोग ने यह कहकर रोक दिया था कि इसमें ‘पप्पू’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है जो एक विशेष व्यक्ति के लिए उपहासजनक है। राज्य चुनाव आयोग ने कई पत्र लिखकर इस विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी। आयोग ने शंका जताई थी कि यह विडियो चुनावी राज्य में विवाद पैदा कर सकता है।
(साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More