बिल गेट्स से कुपोषण और इंसेफ्लाइटिस जैसे मुद्दों पर हुई बात

0

आज सीएम योगी और बिल गेट्स ने देश के विभिन्न मुद्दों पर बात की। जिसमें से इंसेफ्लाइटिस, ड्रिंकिंग वाटर , वेक्टर बॉर्न, वाटर बॉर्न डिसीज पर चर्चा हुई। इंसेफ्लाइटिस को लेकर एमओयू भी साइन  किया गया। साथ ही स्वच्छता और कुषोण जैसे मुद्दों को बात हुई। इस दौरान किसानों की आय दोगुनी करने नई तकनीकी के साथ काम करने की बात कहीं गई।
अवधि बढ़ाने को लेकर नया समझौता किया जाए
मुलाकात में बिल गेट्स यूपी की स्वास्थ्य योजनाओं की मदद के लिए कोई घोषणा भी कर सकते हैं। यूपी सरकार और मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन के बीच वर्ष 2012 में सहयोग को लेकर एक समझौता हुआ था। इस समझौते की अवधि इसी साल समाप्त हो रही है। इसलिए यह संभव है कि दोनों के बीच सहयोग की अवधि बढ़ाने को लेकर नया समझौता किया जाए।
also read : थरूर : अंग्रेजों के आगे भाग खड़े हुए थे ये ‘महाराजा’
जानकारी के मुताबिक सीएम से मुलाकात में स्वास्थ्य, पोषण व आईटी सेक्टर में चल रहे कार्यक्रमों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। हाल ही में नीति आयोग ने चिकित्सा, स्वास्थ्य, बाल पोषण, टीकाकरण जैसे क्षेत्र में बेहतर काम करने की रणनीति बनाई है। सूत्रों के मुताबिक फाउंडेशन के साथ प्रदेश सरकार इसमें कार्य विस्तार के लिए समझौता हो सकता है। बिल गेट्स पांच साल 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले थे।
also read : धोनी के लिए कोहली का सपॉर्ट शानदार: गांगुली
इसके अलावा बिल गेट्स के फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण योजनाओं को जमीन पर उतारकर सफल बनाने के लिए तकनीकी सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इस तकनीकी सपोर्ट को और ज्यादा बढ़ाने पर दोनों के बीच बात हो सकती है।
इस मुलाकात के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे
सरकार के प्रवक्ता ने दोनों के बीच शुक्रवार को मुलाकात होने की पुष्टि की है। साथ ही बताया कि दोनों के बीच बातचीत के सरकार के अधिकारी और फाउंडेशन के अधिकारी इस मुलाकात के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे।
(साभार – हिन्दुस्तान)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More