अफवाहों पर ध्यान न दें दर्शक : दीपिका
फिल्म ‘पद्मावती’ में मुख्य भूमिका में नजर आ रही दीपिका आजकल फूले नहीं समा रहीं। हाल ही में जहां उन्होंने फिल्म के ट्रेलर सक्सेस के लिए शानदार पार्टी के लिए पूरे बॉलिवुड को बुला लिया, वहीं इस फिल्म की रिलीज से जुड़े इन दिनों चल रहे तमाम विवाद को दरकिनार करते हुए दीपिका का हाल ही में एक बयान आया है।
सभी के लिए हमें लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है
दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावती’ के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रही हैं। इस फिल्म को वह हर किसी के साथ मिलकर देखना चाहती हैं। दरअसल मुंबई में ‘वैन ह्यूसेन एंड जीक्यू फैशन नाइट्स’ के कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी बात रखी।उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बस इतना ही कहूंगी कि चाहे पोस्टर हो या फिल्म का गीत या ट्रेलर हो…सभी के लिए हमें लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है।
छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर विरोध कर रहे हैं
मुझे लगता है कि हम सब फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं और अब हम इस फिल्म को हर किसी के साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकते।’ दीपिका का मानना है कि उनका फिल्म के दौरान बिताया सफर अद्भुत रहा है। बताते चलें कि फिलहाल ‘पद्मावती’ का करणी सेना और कुछ अन्य हिंदूवादी संगठन इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर विरोध कर रहे हैं।
also read : अमित शाह के इलाके से शुरू होगा ‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान
उन्हें ऐसा लगता है कि इस फिल्म में राजपूत रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच प्रेम प्रसंग को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है। हालांकि निर्देशक संजय लीला भंसाली का इस बारे में एक वीडियो जारी हो चुका है। जिसमें उन्होंने फिल्म में ऐसा कुछ नहीं जिस पर किसी को आपत्ति हो का दावा किया है। उनका मानना है कि यह फिल्म देखकर राजपूत समुदाय खुद पर गर्व महसूस करेगा इसलिए अफवाहों पर दर्शक ध्यान न दें।
तो यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो पाएगी
बहरहाल, भंसाली चाहे कितनी भी सफाई देते रहें, सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखें, लेकिन देश में फिलहाल फिल्म को लेकर जो राजनीति की जा रही है वह कला को ‘कला’ के नजरिए से नहीं देखती। बस हंगामे व दंगा-फसाद के मौके तलाशती नजर आ रही है। दरअसल अगले महीने गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए राजनीति करने वाले ऐसे मुद्दे का बेजा फायदा उठा लेना चाहते हैं। इस फिल्म में दीपिका के अलावा शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने भी ऐक्टिंग की है। हालांकि अगर कला पर राजनीति भारी न पड़े, तो यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो पाएगी।
(साभार-एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)