आर्मी जवान घूर रहा था मेरे ब्रेस्ट : विद्या बालन
इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन सोशल मीडिया में छाई हुई है। आपको बता दें कि विद्या भारत पाक सीमा पर जवानों के बीच अपनी फिल्म प्रमोशन करने गई थी। उन्होंने कहा इस दौरान एक आर्मी जवान मेरे ब्रेस्ट देख रहा था।वो पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान की सीमा पर अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंची इससे पहले विद्या ने एक इंटरव्यू में आर्मी जवानों पर घूरने का आरोप लगाया था।
also read : भारत ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त
एक वाकया बताते हुए उन्होंने कहा था कि आर्मी जवान लगातार ब्रेस्ट घूर रहा था। बता दें कि तुम्हारी सुलु 17 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें विद्या एक ऐसी घरेलू महिला का रोल कर रही हैं जो शौकिया आरजे बन जाती है।
बॉर्डर पर पहुंचने के लिए जरूरी परमिट भी ली
प्रमोशन के सिलसिले में विद्या शनिवार को गुजरात के कच्छ में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर पहुंची। वो यहां सेना की एक बटालियन के जवानों से मिलीं। विद्या ने इस बॉर्डर पर पहुंचने के लिए जरूरी परमिट भी ली।
ये भी पढ़ें : EXAM और PTM को टालने के लिए हुई प्रद्युम्न की हत्या : CBI
यहां पर 15 महिला बीएसएफ कॉन्सटेबल्स के साथ विद्या ने सुलु के गाने ‘हवा हवाई’ पर ताल से ताल मिलाई। बॉर्डर पर जवानों से मिलने के अनुभव के बारे में बताते हुए विद्या ने कहा कि मैं कहां शुरू करूं समझ नहीं आ रहा है? बीएसएफ के जवानों से मिलना मेरी खुशकिस्मती है और मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा। हम पर्दे के हीरो हैं और ये लोग असल जिंदगी के हीरो हैं।
17 नवंबर को रिलीज करने का फैसला लिया है
सिंपल लाइफ और जोश से भरे हुए ये जवान कितनी आत्मनिष्ठा के साथ अपना काम करते हैं। जवानों को मेरा सैल्यूट है। तुम्हारी सूलू’ पहले 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, अब इसमें बदलाव किया गया है। निर्माताओं ने अब इसे 17 नवंबर को रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म को भूषण कुमार, तनुज गर्ग और अतुल कास्बेकर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विद्या बालन के साथ मानव कौल, नेहा धूपिया और आरजे मलिसका भी नजर आएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)