हिंदू कैंपों में घुस चुका है आतंकवाद
तमिलनाडु की राजनीति में एंट्री कर नई पारी शुरू करने की अटकलों के बीच साउथ के सुपरस्टार कमल हासन मानते हैं कि ‘हिंदू आतंकवाद’ वाकई अस्तित्व में है। उनकी टिप्पणी पर सियासी बवाल भी शुरू हो गया है।
रणनीति ने अब काम करना बंद कर दिया है
बीजेपी समेत दक्षिणपंथी संगठनों के नेताओं ने उन पर निशाना साधा है।दरअसल तमिल साप्ताहिक पत्रिका में लिखे अपने एक लेख में कमल हासन ने कहा है कि दक्षिणपंथी समूह अब हिंसा पर उतारू हो गए हैं, क्योंकि उनकी रणनीति ने अब काम करना बंद कर दिया है।
also read : अमेरिका में हुई वारदात में तीन की मौत, आरोपित की तस्वीर जारी
हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है
पहले दक्षिणपंथी हिंदू लोग हिंसा में शामिल नहीं होते थे, वे अपने विरोधियों से तर्कों के आधार पर शास्त्रार्थ करते थे। अब वे जो करते हैं, उसमें बल प्रयोग होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथ हिंसा में शामिल है और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है।
हिंसा से तमिलनाडु के मुकाबले बेहतर तरीके से निपटा है
हासन ने लेख में लिखा है कि लोगों की ‘सत्यमेव जयते’ में आस्था खत्म हो चुकी है। लेकिन जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं उनके लिए कट्टरपंथ किसी भी रूप में विकास का सूचक नहीं है। लेख में केरल सरकार की तारीफ भी की गई है। उन्होंने लिखा कि केरल ने सांप्रदायिक हिंसा से तमिलनाडु के मुकाबले बेहतर तरीके से निपटा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)