पढ़ें, वॉट्सएप कैसे बचाएगा आपका बिजली का बिल
नरेंद्र मोदी सरकार बिजली समस्या से निपटने के लिए अधिक से अधिक उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। यही वजह है कि देश के युवा इंजीनियर भी मोदी का सहयोग दे रहे हैं। बीटेक के एक छात्र ने ऐसा डिवाइस तैयार किया है जिसके जरिए बिजली चोरी रोकने के साथ-साथ बिजली की बचत भी की जा सकेगी। जिससे आपके बिजली बिल में कमी आएगी।
काशी के छात्र ने किया इजाद
पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पहड़िया क्षेत्र स्थित एक इंस्टीट्यूट के बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र मयंक मिश्रा ने ये तकनीक इजाद किया है। मयंक के मुताबिक, ये पूरा डिवाइस एक सॉफ्टवेयर के द्वारा संचालित होता है, जिसमें आपको सिर्फ एक एंड्रॉयड मोबाइल की जरूरत पड़ेगी।
इसमें वॉट्सएप मैसेज के जरिये बिजली के उपकरण को जोड़ा जा सकता है और मैसेज द्वारा ही बिजली ऑन-ऑफ कर सकते हैं।
घर के बाहर से ही बिजली ऑफ
इस डिवाइस के जरिये बिजली विभाग बिजली चोरी रोक सकता है। यही नहीं अगर आप अपने घर में पंखा, लाइट या टीवी बंद करना भूल गए हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि इस डिवाइस के जरिये आप घर के बाहर से ही बिजली ऑफ कर सकते हैं।
बिजली विभाग को मिलेगी मदद
मयंक के अनुसार अगर बिजली विभाग चाहे तो इसका उपयोग करके बिजली चोरी को काफी हद तक रोक सकता है। यह डिवाइस बाजार में इस तरह के मिलने वाले अन्य डिवाइस की अपेक्षा काफी सस्ता और उपयोगी है।
इंस्टीट्यूट कर रहा सहयोग
मयंक की इस पहल में उसका इंस्टीट्यूट भी काफी मदद कर रहा है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. अनुराग मिश्रा ने कहा कि मयंक के इस प्रयास को प्रोत्साहित करने के लिए हर स्तर पर सहयोग किया जा रहा है। साथ ही सरकार से भी मदद के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा इंस्टीट्यूट इसके प्रमोशन के लिए संबंधित कंपनियों से संपर्क कर रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।