‘राजनीति’ में भी दूंगा रजनीकांत का साथ : कमल हासन
अभिनेता कमल हासन पिछले कुछ समय से अपनी पार्टी गठित करने की योजना को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में आगाज करते हैं तो वह उनसे हाथ मिलाना पसंद करेंगे।
read more : ‘अमित शाह करेंगे पार्टी में नए सिरे’ से शीर्ष पदों पर नियुक्ति
महत्वपूर्ण मसलो पर हमने हमेशा सलाह-मशविरा किया है
हासन ने शुक्रवार को एक प्रमुख तमिल दैनिक द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब वीडियो से देने के दौरान कहा, “रजनी और मैं पेशेवर मामलों में चर्चा करते आए हैं। अगर वह राजनीति में शामिल होते हैं, तो हमारे लिए राजनीतिक चर्चा करना मुश्किल नहीं होगा। राजनीति में आने पर मैं उनका साथ दूंगा। हम पेशेवर मोर्चे पर भले ही प्रतिद्वंदी रहे हों, लेकिन महत्वपूर्ण मसलो पर हमने हमेशा सलाह-मशविरा किया है।”
read more : अरे भईया…ये क्या कह गये बीजेपी के मंत्री जी !
पार्टी लांच करने की तारीख तय कर ली
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने पार्टी लांच करने की तारीख तय कर ली है तो उन्होंने कहा, “यह फैसला बिना किसी जल्दबाजी के होना चाहिए।”हासन ने कहा कि जिस दिन वह अपनी पार्टी की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं, यह क्रांति के समान हो सकता है।पिछले कुछ महीनों से हासन तमिलनाडु की मौजूदा स्थिति को लेकर काफी मुखर रहे हैं।
read more : ‘अगर चिंता से बचने की खाते हैं दवा’ तो हो जाये सावधान…
तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति के बारे में भी चर्चा की
इस महीने की शुरुआत में अभिनेता ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से वार्ता की थी और मीडिया को बताया था कि उन्होंने तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति के बारे में भी चर्चा की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)