‘अभिनव बिंद्रा’ की भूमिका निभाएंगे ‘हर्षवर्धन’
बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन कपूर पर्दे पर ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की भूमिका में दिखाई देंगे। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की पुष्टि की। हर्षवर्धन कपूर ने मंगलवार को 2008 बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
read more : ‘शिक्षक दिवस’ पर प्रधानाध्यापकों का हुआ ‘सम्मान’
भूमिका के साथ पूरी तरह न्याय कर पाऊं…
तस्वीर के कैप्शन में हर्षवर्धन ने लिखा, “शुरुआत काफी खास होती है, खासतौर पर जब आपको किसी ऐसे किरदार को निभाने का मौका मिले जिसने देश को गौरवान्वित किया हो। मुझे अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाने का मौका मिला है, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं इस भूमिका के साथ पूरी तरह न्याय कर पाऊं।”
read more : ‘रामगंगा’ की सेहत सुधारने में जुटीं गांव की ‘बेटियां’
आगामी फिल्म ‘भावेश जोशी’ की शूटिंग में व्यस्त
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘मिर्जिया’ के साथ करियर की शुरुआत की थी।वर्तमान में वह विक्रमादित्य मोटवानी की आगामी फिल्म ‘भावेश जोशी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।
कौन है अभिनव बिन्द्रा
अभिनव बिन्द्रा पहली बार उस समय दुनिया के खेल परिदृश्य पर चर्चा में आए थे जब 2001 में म्यूनिख विश्व कप में उन्होंने 700.5 अंक लेकर 10 मी. राइफल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था । अभिनव ने 60 शॉट लगाने के लिए निर्धारित एक घंटा 45 मिनटों की जगह मात्र 44 मिनट में ही सभी शॉट लगाकर सबको अचरज में डाल दिया था ।
read more : योगी के कानों का कुंडल 20 ग्राम सोना तो माला…
खिलाड़ी बनने का ही सपना देखा
इस प्रतियोगिता में उनका मुकाबला 67 देशों के 105 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ था ।उन्होंने अन्तिम आठ खिलाड़ियों में जगह बनाई । यद्यपि वह तब सातवें स्थान पर थे परन्तु फाइनल में उन्होंने अविश्वसनीय रूप से 103.9 अंक बनाकर तीसरा स्थान बनाया । इसी जीत के कारण वह ओलंपिक में पुरुष वर्ग की एकल प्रतियोगिता में भाग लेने योग्य प्रथम भारतीय खिलाड़ी बने ।वह निशानेबाजी के खेल की ओर इस कारण भी आकर्षित हुए क्योंकि उनके कोच ने शूटिंग खेलों में प्रसिद्धि पाने की सुन्दर तस्वीर उन के मन-मस्तिष्क में बिठा दी, जिससे उनके मन में ऐसी अमिट तस्वीर बनी कि उन्होंने इन खेलों का खिलाड़ी बनने का ही सपना देखा ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)