लखनऊ में अवैध गैस सिलेंडर गोदाम में विस्फोट, 4 गंभीर रूप से जख्मी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अवैध गैस सिलेंडर गोदाम में शुक्रवार शाम को भीषण विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट और आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग में झुलसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजने का काम शुरू किया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हुए हैं.
दुबग्गा इलाके के मर्दापुर ग्रीन सिटी में हुआ हादसा
आपको बता दें कि, यह हादसा लखनऊ के दुबग्गा इलाके के मर्दापुर ग्रीन सिटी में हुआ है. बताया जा रहा है कि यह गैस कटिंग के दौरान गोदाम में आग लगी थी, जिसके बाद एक सिलेंडर आग की चपेट में आया और विस्फोट हो गया. विस्फोट की वजह आग पूरे गोदाम में फैल गई और इस दौरान कई सारे लोग इसमें फंस गए. हादसे में फंसे लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. साथ ही, दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद आग बुझाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर रिफिल करते वक्त यह हादसा हुआ.
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, इस विस्फोट में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो छोटे बच्चे भी जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि मौके से 96 सिलेंडर बरामद किए गए, जिससे एक बड़ा हादसा होने की आशंका थी. जांच में पता चला कि यहां अवैध रिफिलिंग का कारोबार चल रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
Also Read: हिमांगी सखी बनी देश की प्रथम किन्नर जगतगुरु…
प्रशासनिक अधिकारियों का मौके पर दौरा
विस्फोट और आग की घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया है. अधिकारियों ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही स्थानीय लोग बचाव अभियान में पुलिस की मदद कर रहे है. पुलिस ने यह आश्वासन दिया है कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.