पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के तत्कालीन प्रधान सचिव पर सीबीआई का मामला
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने मुरारी लाल तयाल व उनके परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है।
read more : डॉ. राधाकृष्णन : एक शिक्षक जिसने जलाई ‘शिक्षा की मशाल’
भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत सोमवार रात मामला दर्ज किया गया
तयाल हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रधान सचिव थे। एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि मनेसर जमीन घोटाला मामले में जारी सीबीआई जांच के सिलसिले में तयाल के अलावा उनकी पत्नी सविता, बेटे कार्तिक व बेटी मालविका और एक कंपनी कपैक फार्मा लिमिटेड को आरोपी बनाया गया है और भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत सोमवार रात मामला दर्ज किया गया है।
Also Read : शिक्षक दिवस विशेष : पढे़गा इंडिया तभी तो बढे़गा इंडिया
17.5 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति का मामला
एजेंसी ने कहा कि अगस्त 2015 में दर्ज किए गए मनेसर जमीन घोटाला मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि तयाल ने अपने व अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भ्रष्टाचार व अवैध तरीके से अपने पद का दुरुपयोग करके 17.5 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति अर्जित की है।
Read more : …ताकि ‘गरीबी’ इन बच्चों के ‘भविष्य’ में रोड़ा न बनें
विभाग के जरिए अधिग्रहण किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी
तयाल तत्कालीन मुख्यमंत्री हुड्डा के छह मार्च, 2005 से 31 अक्टूबर, 2009 तक प्रधान सचिव थे।अधिकारियों के अनुसार, तयाल ने कई प्रशासनिक फैसलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसमें गुड़गांव (अब गुरुग्राम) जिले के मनेसर इलाके में जारी की गई जमीन भी शामिल थी।
न्यायिक प्रक्रिया चल रही है ।
इस जमीन का हरियाणा राज्य औद्योगिक व अवसंरचना निगम द्वारा उद्योग विभाग के जरिए अधिग्रहण किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)