खंडवा: आतंकवाद के खिलाफ मशाल जुलूस में लगी आग, 30 से अधिक लोग झुलसे
खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में गुरुवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें घंटाघर चौक पर आतंकवाद के खिलाफ आयोजित मशाल जुलूस के दौरान अचानक आग लग गई, यह आग मशाल से तेल गिरने से आग भड़क गई, जिसकी चपेट में आने से 30 से अधिक लोग झुलस गए. इनमें से 12 लोग गंभीर रूप से जल गए और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद लोग इधर-उधर भाग रहे हैं.
आग लगने के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस प्रशासन के अधिकारी जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि,” यह घटना एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान हुई, जब मशाल रखी जा रही थी, तो कुछ तेल गिरने से आग भड़क गई और उसके बाद आसपास खड़े लोग झुलस गए. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
हादसे में महिलाएं और बच्चे भी झुलसे
आग की चपेट में आने से कई महिलाएं और बच्चे झुलस गए, उनके हाथ और चेहरे बुरी तरह से झुलस गये हैं. वहीं 30 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 12 लोगों का गंभीर रूप से जलने के कारण उपचार जारी है. बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. हादसे के समय मौके पर मौजूद पुलिस बल की सतर्कता के कारण स्थिति को जल्दी नियंत्रण में किया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोग बाल्टियों में पानी लेकर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की.
खंडवा मशाल जुलूस में भड़की आग, 30 से ज्यादा लोग झुलसे:खंडवा में आतंकवाद के खिलाफ कार्यक्रम में भगदड़; महिलाएं-बच्चे भी घायल #Breaking #khandwa #hospital #fire #procession #accident pic.twitter.com/jC9xMF7mAM
— mishikasingh (@mishika_singh) November 29, 2024
वही खंडवा एसपी राय ने बताया कि, ”हादसे के बाद 30 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, जिसमें से 18 लोगों का प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया गया है, वहीं शेष बचे 12 लोगों जो कि गंभीर रूप से जख्मी है उनका इलाज अस्पताल में जारी है, वे सभी डॉक्टरों के निगरानी में रखे गये हैं. साथ ही अस्पताल में भर्ती सभी 12 लोग खतरे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. ”
Also Read: संभल हिंसा: मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट आज नहीं होगी कोर्ट में पेश…
टी राजा सिंह भी जुलूस में हुए थे शामिल
बता दें कि खंडवा में राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने तिहरे हत्याकांड की बरसी पर आतंकवाद के खिलाफ मशाल मार्च का आयोजन किया गया था. जिसमें हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा सिंह और भाजपा की महिला नेता नाजिया इलाही खान भी शामिल हुए थे.