अडानी के शेयरों में कोहराम, बाजार खुलते ही 10 फीसद की गिरावट…

0

Adani Enterprises share: रिश्वत मामले में अडानी और उनके सहयोगियों को राहत मिलते नहीं दिख रही है. अमेरिका में लगे आरोपों के बाद भारत में अडानी के शेयर में कोहराम मचा हुआ है, जिसके चलते दो दिनों से लगातार अडानी के शेयर में गिरावट का दौर जारी है. वहीं, इस बीच केन्या से भी खबर है की अडानी की डील रद्द हो रही है जिसकी पुष्टि वहां के राष्ट्रपति ने की है. अडानी इंटरप्राइजेज समेत कुछ कंपनियों के शेयर अपने 52 हफ्तों के लोअर लेवल पर पहुंच गए हैं. इसकी वजह से अडानी ग्रुप के मार्केट कैप को करीब 76 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो गया.

शेयर बाजार में दिखी तेजी…

बता दें कि जहां एक तरफ अडानी के शेयर गिर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आज शेयर बाजार में तेजी देखी गई. आज सेंसेक्स 600 अंकों के साथ तेजी करता हुआ दिखाई दिया, जबकि Nifty में भी 130 अंकों की तेजी देखी गई. शेयर बाजार में बैंकिंग शेयर में तेजी देखने को मिल रही है.

शेयर बाजार में सुबह से ही तेजी…

वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिला. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 619.04 अंकों की तेजी के साथ 77,774.83 अंकों के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. जबकि सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 338 अंकों की तेजी के साथ 77,494.08 अंकों पर कारोबार कर रहा है. एक दिन पहले सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 127.80 अंकों की तेजी के साथ 23,477.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है.

अपोलो हॉस्पिटल के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में डेढ़ फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है.

ALSO READ: काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला: SC ने जारी किया मस्जिद प्रबंधन समिति व ASI को नोटिस

16 फीसद उछला अडानी की पार्टनर कंपनी का शेयर

ऑस्ट्रेलिया में लिस्टेड GQG पार्टनर्स के शेयरों ने शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में जोरदार वापसी की. स्टॉक लगभग 16% उछलकर AUD 2.48 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए. हालांकि, इसके बाद शेयरों में थोड़ी गिरावट आई. यह तेज उछाल कंपनी द्वारा अपने शेयरों की बायबैक की घोषणा के बाद हुआ. कंपनी ने यह कदम गुरुवार को शेयरों में भारी बिकवाली के बाद उठाया था. बता दें कि इस ग्रुप की अडानी ग्रुप में लगभग डेढ़ से दो फीसदी की हिस्सेदारी है. हालांकि कंपनी ने कल ही कहा था कि वह अपनी हिस्सेदारी निकालने पर विचार कर रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More