नई टीम से होगा ‘न्यू इंडिया’ का निर्माण, ये हैं मोदी कैबिनेट के नए मंत्री
पीएम मोदी ने होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर अपनी कैबिनेट में एक बड़ा फेरबदल और विस्तार किया है। आपको बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में कद्दावर नेताओं को कैबिनेट में शामिल करके बीजेपी ने एक नया पासा फेंक दिया है।पीएम मोदी के नए कैबिनेट में शपथ ग्रहण समारोह में 9 नए मंत्रियों ने पद की शपथ ली है।
धर्मेंद्र प्रधान जो कि पेट्रोलियम मंत्री हैं उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया है।
दूसरे नंबर पर पीयूष गोयल ने शपथ ली है जो उर्जा मंत्री है और सीए की डिग्री हासिल की है, साथ ही बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
तीसरे नंबर पर निर्मला सीतारमण ने पद की शपथ ली है, इन्होंने 2008 में बीजेपी का दामन थामा था।
चौथे नंबर पर मुख्तार अब्बास नकवी ने पद गोपनीयता की शपथ ली है, अभी वो अल्पसंख्यक मामले के राज्यमंत्री हैं।
पांचवें नंबर पर शिव प्रसाद शुक्ल ने पद की शपथ ली है शिव प्रसाद यूपी से आते हैं और काफी समय तक मंत्री रह चुके हैं।
Also Read : रमन सरकार ने लिया बड़ा फैसला, किसानों के चेहरे पर छाई खुशी
छठे नंबर पर अश्विनी कुमार चौबे ने मंत्री पद की शपथ ली है।
सातवें नंबर पर वीरेंद्र कुमार ने शपथ ग्रहण किया, वीरेंद्र कुमार मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से 6 बार सांसद रह चुके हैं और कद्दावर नेता माने जाते हैं।
आठवें नंबर पर अनंत कुमार हेगड़े ने पद की शपथ ली है हेगड़े कन्नड़ से सांसद हैं।
नवें नंबर पर रामकुमार सिंह ने शपथ ली है और वो बिहार के आरा से सांसद हैं और 1975 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी है।
दसवें नंबर पर हरदीप सिंह पुरी ने पद गोपनीयता की शपथ ली और वो संयुक्त राष्ट्र में राजदूत भी रह चुके हैं।
ग्यारहवें नंबर पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने पद की शपथ ली है, गजेंद्र सिंह जोधपुर से सांसद हैं।
बारहवें नंबर पर डॉ. सत्यपाल सिंह ने राज्यमंत्री के रुप में शपथ ली है और मुंबई पुलिस में कमीश्नर भी रह चुके हैं।
तेरहवें नंबर पर अलफोन्स कन्नाथनम ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है कन्नाथनम डीडीए के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)