बकरीद पर ‘केक के बकरे’ की कुर्बानी
उत्तर प्रदेश में जब से योगी ने सत्ता संभाली है तभी से मवेशियों को बचाने के लिए मुहिम चला रहे हैं। सीएम योगी ने सत्ता में आते ही सबसे पहले प्रदेश के सभी कत्लखानों को बंद करा दिया था, और अब इस बार बकरीद पर किसी भी पशु को न काटने की हिदायत दी थी, योगी सरकार ने कहा था कि किसी प्रतिबंधित जानवर को काटने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
केक का बकरा काटकर दी कुर्बानी
आपको बता दें कि बकरों की होने वाली कुर्बानी को लेकर तमाम विवाद हुए जिसके बाद लखनऊ में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने केक वाले बकरे की कुर्बानी देकर लोगों के बीच एक मैसेज पहुंचाने का काम किया है। मुस्लिम मंच ने नमाज अदा करने के बाद केक वाले बकरे की कुर्बानी दी।
Also Read : इनको मिल सकती है पीएम मोदी के कैबिनेट में जगह
हर साल कई संगठन करते हैं विरोध
आपको बता दें कि हर साल बकरीद के मौके पर तमाम संगठन इसका विरोध करते रहते हैं और पशुओं को न काटने का मैसेज देते रहते हैं, साथ ही तमाम हिंदू संगठन भी इसका विरोध करते रहते हैं। इस बार पशुओं की कुर्बानी दिए जाने को लेकर मुस्लिम समुदाय में भी विरोध के सुर उठे थे।
संभल में एसडीएम का फरमान
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में में एसडीएम ने एक आदेश जारी कर कहा है कि अगर किसी को भी गाय, सांड, भैंस और ऊंट को काटते पाया गया तो उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा, साथ ही उसकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)