गुदड़ी के लाल ने बनाई ‘मोदी बाइक’
पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते है ये कहावत वकार अहमद पर बिल्कुल फिट बैठती है। मलिन बस्ती में रहने वाले इस स्टूडेंट ने इलेक्ट्रोनिक बाइक बनाई है। जो कि 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। स्टूडेंट वकार अहमद ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग है और मलिन बस्ती में रहते है।
read more : कौन होगा अगला ‘रक्षामंत्री’ राजनाथ, सुषमा, गडकरी या प्रभू?
वकार बचपन से ही पढ़ने में होशियार है
वकार स्टूडेंट ने बिना तेल के चलने वाली बाइक बनाकर इतिहास रच दिया है। इस बाइक की खासियत ये है कि कि इस बाइक का नाम ‘मोदी’ रखा है। वकारने बताया कि,”प्रधानमंत्री के मन की बात को दिल से लगाकर ये बाइक बनाई है।” ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट वकार अहमद मलिन बस्ती के रहने वाले है। वकार बचपन से ही पढ़ने में होशियार है।
read more : इस ‘भगीरथ’ ने धरती पर उतार दी ‘गंगा’
150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ती है
उनके परिवार की माली हालत गरीबों जैसी है। वकार पहले दिल्ली इंस्टीट्यूटी ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के टॉपर बने। इसके बाद उन्होंने एक शानदार इलेक्ट्रोनिक बाइक को बनाया। उन्होंने ऐसी बाइक बनाई जो कार को भी मात देगी। इस बाइक को कार और बाइक के पुर्जो से जोड़कर बनाया गया है। जो कि बहुत खूबसूरत है। यह बाइक 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ती है। बिना इंजन के चलने वाली इस बाइक की कीमत है। महज 72 हजार रूपए है। खास बात यह है कि इस बाइक को बनाने की प्रेरणा उन्हें देश के प्रधानमंत्री से मिली है।
read more : जन्मदिन विशेष : साधना को फिल्म के लिए मिला था एक रूपया…
बाइक हीटिंग और वाइब्रेट भी नहीं करती
बाइक को वकार ने घर में करीब 2 महीने की कड़ी मेहनत करके बनाया है। यह बाइक कार की तरह रिवर्स में भी आसानी से दौड़ सकती है। इसमें पावर बाइक्स की तरह चेन के बजाय बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें रि-जेनरेटरेबिल मोटर लगाया गया है, जिससे मोबाइल और लैपटॉप भी चार्ज किए जा सकते है। इस बाइक में न तो शोर होता है और न इससे किसी तरह का प्रदूषण फैलता है। यह फुल्ली ईको-फ्रैन्डली है। यह बाइक हीटिंग और वाइब्रेट भी नहीं करती। इस बाइक का मैन्टीनेंट जीरो है, एक एप की मदद से घर में ही इसकी सर्विस की जा सकती है। बाइक में ड्राई बैटरी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)