अयोध्या में बोले सीएम योगी, कहा- रेपिस्टों का समर्थन करती है समाजवादी पार्टी
Ayodhya: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज राम की नगरी अयोध्या के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने एक नेता का बयान पढ़ा वो कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए जघंन्य अपराध का समर्थन कर रहे थे. ये वही लोग हैं जो कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है.
इनसे उम्मीद नहीं की जा सकती. सीएम योगी ने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने इसी अयोध्या में एक अति पिछड़ी जाती की बेटी के साथ हुए रेप की घटना के आरोपी का बड़े बेशर्मी के साथ बचाने का काम किया. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए या नहीं. बेटी तो बेटी है -क्या बेटी को सुरक्षा के साथ कड़ी कार्यवाही नहीं करनी चाहिए.
बिना पैसे नहीं मिलती नौकरी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- ये लोग जब सत्ता में थे तो कोई भी नौकरी बिना पैसे के नहीं मिलती थी. हर एक नौकरी विवादित होती थी. नियुक्ति में भी भेदभाव होता था. हमारी सरकार ने प्रदेश के 6 लाख युवाओं को नौकरी दी है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई सवाल ही नहीं उठा सकता है. मैं वादा करता हूं कि उनकी पूरी प्रॉपर्टी जब्त कर कार्यवाही करेंगे.
अयोध्या को बदनाम करने की की जा रही साजिश..
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये लोग अयोध्या को बदनाम कर रहे हैं .ये वही हैं जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थी और अब अयोध्या और कोलकाता के रेप मामले में आरोपी का समर्थन कर रहे हैं. अयोध्या बदल रही है. दुनिया अयोध्या की तरफ आकर्षित हो रही है.अयोध्या में जितनी सकरी गलियां थी लेकिन आज यहाँ के मार्ग लोगों को आकर्षित कर रहे है. जिन्हें अयोध्या का विकास अच्छा नहीं लगा वही अयोध्या को बदनाम कर रहे हैं.
ALSO READ: बुलंदशहर में भीषण हादसा, 10 की मौत…
अयोध्या में लाइट चोरी की खबर छूठी …
इतना ही नहीं योगी ने अयोध्या लैंड मामले पर भी बोलते हुए कहा कि किसी को अयोध्या में भूमि आवंटित नहीं के गई है.तो लोग छूठी खबर फैला रहे है. अब खबर फैलाई जा रही है कि अयोध्या के रामपथ से लाइटें चोरी हो गई हैं.
ALSO READ : रक्षाबंधनः राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल …
रोजगार मेले का उद्धघाटन…
सीएम योगी शनिवार शाम अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्राद्यौगिकी विश्वविद्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने रोजगार मेले का उद्धघाटन किया .इस मेले में 10 से ज्यादा कंपनिया आई थीं जिसमें 30 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए. वहीं, सीएम ने अयोध्या के विकास कार्य के लिए 30 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण किया और 48 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यस किया.