झारखंड में पटरी से उतरे ट्रेन के 18 डिब्बे, दो की मौत 20 घायल…

0

झारखंड में मंगलवार को तड़के बड़ा रेल हादसा सामने आया है. वहां चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मेल एक्सप्रेस की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, हावड़ा मेल एक्सप्रेस की मालगाड़ी की टक्कर से 18 कोच पटरी से उतर गए.

ताजा जानकारी के अनुसार, हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि, घटनास्थल पर रेलवे कर्मचारियों के साथ एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीमों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. ऐसे में अभी मौत के आंकड़ों में बढने की आशंका है. वही रेस्क्यू टीम द्वारा 80 फीसदी से ज्यादा यात्रियों को घटनास्थल से चक्रधऱपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया है.

कैसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस रूट से हावड़ा मेल एक्सप्रेस जा रही थी, उस रूट पर पहले से ही एक मालगाड़ी दो दिन पहले डिरेल हुई थी. ऐसे में हावड़ा मेल उन्हीं डिब्बों में टकरा गई और उसकी 18 कोच पटरी से नीचे उतर गयी. ट्रेन की तेज रफ्तार होने की वजह से कई सारे डिब्बे तो, एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं. बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय लगभग सभी यात्री सो रहे थे, तभी अचानक कई डिब्बे एक-एक करके पटरी से उतरने लगे. इस हादसे के बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया और यात्री जान बचाने के लिए इधऱ से उधर भागने लगे. वहीं ऊपर बर्थ पर सो रहे बहुत से लोग नीचे गिर गए.

इसके अलावा घटना की जानकारी देने वाले अधिकारी ने बतया है कि, ”12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास 18 कोच के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी. हादसे में दो यात्री की मौत हो गई है.”

फंसे यात्रियों को निकालने का कार्य है जारी

SER ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”बाराबम्बो के पास हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के 18 कोच पटरी से उतर गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए. बचाव अभियान अभी जारी है. एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर बचाव कार्य कर रही है. पहले अधिकारी ने बताया कि रेल हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है. मृतक मुंबई हावड़ा मेल अपलाइन के B4 कोच में यात्रा कर रहा था. साथ ही बी 4 कोच में एक और यात्री के फंसे होने की खबर है और उसे बाहर निकालने का काम अभी जारी है. ”

झारखंड सीएम सोरेन ने दिए ये निर्देश

वही झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने घटना पर संज्ञान लेते हुए सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलाधिकारी को तत्काल घायलों का इलाज कराने का आदेश दिया है. साथ ही, उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को हर जरूरत की सहायता प्रदान करने के लिए सूचना देने का भी आदेश दिया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि, ”घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन के द्वारा घटनास्थल की ओर कई एंबुलेंस रवाना की गई हैं. घटना में 20 लोगों के भी घायल होने की भी जानकारी मिली है. साथ ही प्रशासन ने बाराबम्बो के पास हुए ट्रेन नंबर 12810 के पटरी उतरने की घटना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.”

Also Read: वायनाड में भूस्खलन के कहर से घर, पेड़ और वाहन जलमग्न, 47 की मौत… 

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

टाटानगर- 06572290324
चक्रधरपुर- 06587 238072
राउरकेला- 06612501072, 06612500244
हावड़ा- 9433357920, 03326382217
रांची- 0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क- 033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क- 6295531471, 7595074427
केजीपी हेल्प डेस्क- 03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर- 55993
पी एंड टी- 022-22694040
मुंबई- 022-22694040
नागपुर- 7757912790

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More