Apple iPhone 16 Series को लेकर क्रेजी हुए फैंस, एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें…
दिल्ली के साकेत और मुंबई के एप्पल BKC के बाहर खरीदने के लिए उमड़ी भीड़
Apple iPhone 16 Series: आखिर वो दिन आ ही गया जिसका लोगों को काफी दिनों से इंतजार था. आज से भारत में iPhone16 की आधिकारिक तौर पर बिक्री शुरू हो गई है. इस मौके पर आज दिल्ली और मुंबई के iPhone स्टोर पर लंबी कतारें देखने को मिली. इतना ही नहीं इस iPhone 16 की Series को खरीदने के लिए हजारों की संख्या में लोग दिल्ली के साकेत और मुंबई के एप्पल BKC के बाहर खरीदने के लिए उमड़ पड़े हैं.
पहले आओ-पहले पाओ के लिए लगी लाइन…
बता दें कि iPhone 16 की खरीददारी के लिए लोग देर रात से ही दिल्ली के साकेत स्टोर के बाहर खड़े नजर आएं, जबकि कुछ लोग तो इस क़तार में ऐसे भी है कि वह दूसरे से पहले iPhone की सीएस का कोई भी फ़ोन दुसरे से पहले खरीद सकें.
Apple ने 16 सीरीज के लांच किए 4 मॉडल…
आपको बता दें कि एप्पल ने इस साल iPhone 16 सीरीज के तहत चार मॉडल लांच किए हैं, जिसमें iPhone 16 , iPhone 16 plus , iPhone 16 Pro और iPhone Pro Max शामिल है. इस सीरीज के नए प्रो मॉडल में बड़ी डिस्प्ले, नए परफॉरमेंस और अपग्रेडेड कैमरे दिए गए हैं.
इस सीरीज के फ़ोन को आज से देशभर में ऑफिसियल ऑनलाइन स्टोर, एप्पल रिटेलर्स और ऑथिरिसेड रेसेल्लेर्स से ख़रीदा जा सकता है.
यह रखी गई है फोन की कीमत
आईफोन 16 की तरह आईफोन 16 प्लस के भी तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं. 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये तय की गई हैं.
आईफोन 16 सीरीज का ये प्रो वेरिएंट आप लोगों को चार वेरिएंट्स में मिलेगा. 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,29,990 रुपये, 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये और 1 टीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये है.
ALSO READ: BHU: छात्रावास में अनियमितता के खिलाफ छात्रों ने दिया धरना
iPhone 16 Pro Max Price in India
आईफोन 16 सीरीज का ये फोन सबसे महंगा है. इस फ्लैगशिप फीचर्स वाले मॉडल के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं. इस फोन के 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,44,900 रुपये, 512 जीबी वाले मॉडल की कीमत 1,64,900 रुपये और 1 टीबी वाले टॉप मॉडल की कीमत 1,84,900 रुपये है.
ALSO READ: वाराणसी: कमिश्नर का सख्त रूख, गलत रिपोर्ट लगाने वाले इन लेखपालों पर कार्रवाई
Apple iPhone Offers
एपल की ऑफिशियल साइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 4 हजार रुपये से 67500 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है. इसके अलावा एक्सिस, आईसीआईसीआई और अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक कार्ड से पेमेंट पर 5 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक का फायदा मिलेगा. यही नहीं, ग्राहकों की सुविधा के लिए 3 और 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा है.