राजेंद्र नगर कोचिंग हादसा: एक्शन में आयी MCD, JE और AE हुए सस्पेंड…

0

दिल्ली के राजेंद्र नगर में बीते रविवार को RaU’s IAS कोचिंग के बेसमेंट में बारिश के पानी में डूबने से तीन छात्रों की मौत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कोचिंग के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए पांच बुलडोजर लाए गए हैं. वही दिल्ली नगर निगम की टीम RaU’s IAS कोचिंग पहुंच चुकी है. इसके साथ ही MCD ने कार्रवाई से पहले दिल्ली पुलिस से अनुमति मांगी थी, जिस पर पुलिस ने अनुमति दी है. वहीं, प्रशासन ने जूनियर इंजीनियर और सहायक इंजीनियर को भी सस्पेंड कर दिया है. कमिश्नर ने मामले में फील्ड स्टाफ की कमी देखी है.

इस भयानक घटना के बाद अतिक्रमण हटाने पहुंचे

अधिकारियों के समक्ष तीखे सवाल खड़े किए जा रहे हैं. अधिकारियों से पूछा गया कि, दुर्घटना से पहले वह क्या कर रहे थे? हादसे से पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई क्यों नहीं हुई? आज तक वहां मौजूद सभी अधिकारी इन प्रश्नों से बचते हुए दिखे. लंबे सवाल पूछने के बाद भी अफसर कन्नी काटते रहे.

सात आरोपी हुए गिरफ्तार

वहीं आपको बता दें कि, बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में आज पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को पहले गिरफ्तार किया गया था यानी इस मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, साथ ही मुख्य सड़क से वाहन लेकर गुजरने वाले थार चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. माना जाता है कि कार के बाहर निकलने से प्रेशर बढ़ा और बिल्डिंग में पानी घुस गया.

क्या है हादसे की वजह ?

दिल्ली के राजेंद्र नगर में चलने वाले राव आईएएस कोचिंग सेंटर जो की बेसमेंट में संचालित की जाती थी, शनिवार की शाम बारिश के बाद पानी भऱने से यहां हादसा हो गया है. इस दौरान पानी में फंसे तीन छात्रों की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने हादसे की जांच करने के लिए मामला दर्ज किया है और कई टीमें बनाई हैं. कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वही इसके साथ ही चश्मदीद छात्रों ने हादसे के बारे में बताया कि, हादसे के समय पर बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में तकरीबन 30-35 छात्र मौजूद थे, शाम को 7 बजे लाइब्रेरी बंद होने वाली थी कि, तभी अचानक से काफी तेज प्रेशर से पानी बेसमेंट में घुसना शुरू हो गया, जब तक सभी बाहर निकलते तब तक पानी काफी भर गया था और जीने की सीढियों पर पानी इतना तेज था कि, सीढी चढना काफी मुश्किल हो रहा था.

Also Read: एमपी के कांग्रेस नेता आरिफ अकील का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस… 

तेज बहाव में फंसी लड़कियां

इसके आगे छात्रों ने बताया है कि, पानी का बहाव इतना तेज था कि, सीढिया चढ़ना मुश्किल हो रहा था और पानी दो से तीन मिनट के अंदर 10 से 12 फीट पानी भऱ गया था. हालांकि, छात्रों को बचाने के लिए रस्सी फेंकी गयी लेकिन पानी इतना गंदा था कि, कुछ नजर नहीं आ रहा था. जिसकी वजह से काफी मुश्किल से एक – एक बच्चे निकाले जा रहे थे. छात्र ने बताया कि, मेरे पीछे दो लड़किया था जो निकल ही नहीं पाई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More