कितने दिन बाद करना चाहिए प्रेग्नेंसी टेस्ट ?
महिलाएं अक्सर प्रेग्नेंसी से जुड़े मुद्दों पर कंफ्यूजन में रहती हैं. उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं, जैसे सेक्स के बाद कब प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए. पीरियड मिस होने के कितने दिन बाद प्रेंग्नेंसी होनी चाहिए वगैरह – वगैरह. अगर आप कंसीव करना चाहती हैं और आपको कुछ बातों को लेकर कंफ्यूजन हो रही है, तो चिंता न करें. क्यों इस लेख में हम आपको इन्हीं सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं. इसके जरिए आप जान पाएंगी कि सेक्स के बाद प्रेग्नेंट होने में कितना समय लगता है. सही रिपोर्ट पाने के लिए कब प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए. तो, आइए जानते हैं, प्रेग्रेंसी से जुड़े कई सवालों के जवाब…
इंटिमेंट होने के बाद कितने दिन बाद होती है प्रेग्रेंसी ?
कंसीव की प्रक्रिया सेक्स के तुरंत बाद नहीं होती है, इसमें कुछ समय लगता है. रिपोर्टों के अनुसार, फैलोपियन ट्यूबों के माध्यम से स्पर्म को यूटरस लाइन तक पहुंचने में दो से तीन दिन लगते हैं. वहीं महिला के शरीर में एग तैयार होने पर सेक्स करने के बाद प्रेग्नेंसी होने में कम समय लगता है. ऐसे मामलों में एक्सपर्ट का कहना है कि, तीन चार दिन में ही यह कंसीव हो जाता है.
कितने दिनों तक रहता है स्पर्म ?
रिपोर्टों के अनुसार, स्पर्म महिलाओं के शरीर में पांच दिनों तक रह सकता है. ऐसे में आप सेक्स करने वाले दिन ही प्रेग्नेंट होने की जरूरत नहीं है. ऑव्यूलेट होने में 3 दिन से अधिक समय लग सकता है.
Also Read : जानिए क्यों जरूरी है रिश्ते में पर्सनल स्पेस…?
पीरियड्स मिस होने के कितने दिन बाद करें प्रेग्रेंसी टेस्ट ?
सेक्स के कुछ दिनों बाद ही आपको प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखने लगेंगे यानी शरीर में बदलाव महसूस होने लगेंगे. यही कारण है कि टेस्टिंग करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए. एक्सपर्ट का कहना है कि, अगर आपके पीरियड अबतक सामान्य रहे हैं, तो आप साइकल मिस होने के अगले दिन जांच करा सकती हैं. वैसे आप प्रेग्रेंसी की जांच पीरियड्स मिस होने के 10 से 14 दिन बाद कर सकती हैं. घर में जांच के बाद परिणाम पॉजिटिव निकले तो डॉक्टर से सलाह लेकर ब्लड टेस्ट करवाया जा सकता है, जो पूरी तरह से कंफर्मेसन प्रदान करेगा.