अभिनेत्री पाखी ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी
भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री पाखी हेगड़े शुक्रवार को बिहार में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचीं और उनके दुख-दर्द को नजदीक से जाना। उन्होंने पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। पाखी हेगड़े मुजफ्फरपुर जिले के बाढ़ग्रस्त बंदरा, गायघाट, बोचहा, बड़गांव, सिमरा, आठर, गुरमी सहित कई गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मिलीं और राहत सामग्री का वितरण किया।
Also read : इतिहास के पन्नों में 24 अगस्त
इस मौके पर निशांत उज्जवल, सर्वेश कश्यप, कुंदन कुमार, संदीप सहित कई लोग मौजूद रहे
पाखी गुरुवार को पटना पहुंची थीं। वह सीधे मुजफ्फरपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गईं। शुक्रवार को भी उन्होंने कई बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया और पीड़ितों को हर संभव मदद का अश्वासन दिया।
लोगों से मेरी अपील जरूरतमंदों की मदद करें
बाढ़ पीड़ितों की समस्या देखकर पाखी द्रवित हो गईं। उन्होंने कहा, “बिहार में बाढ़ग्रस्त इलाकों की हालत काफी भयावह है। लोग कई दिनों से भूखे हैं। इस मुश्किल घड़ी में हमें मानवता के नाते एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। फिल्म उद्योग के लोगों से मेरी अपील है सब एक मंच पर आएं और जरूरतमंदों की मदद करें।
पाखी ने बिहार से बाहर रहने वाले लोगों से भी बाढ़ पीड़ितों के राहत कायो्रं में मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने की अपील की।
प्राकृतिक आपदाओं पर हमारा कोई वश नहीं
पाखी हेगड़े ने आगे कहा, “प्राकृतिक आपदाओं पर हमारा कोई वश नहीं है, लेकिन हम स्थिति में सुधार के लिए अपना योगदान तो दे ही सकते हैं। मैं देश के सभी नागरिकों से बिहार के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान करने की अपील भी करती हूं।
इस मौके पर पाखी ने मुजफरपुर प्रशासन, जनप्रतिधि और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के कामों की सराहना की। मुजफ्फरपुर सहित बिहार के 19 जिलों के 185 प्रखंडों की 161 करोड़ से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 379 लोगों की मौत हो चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)