चुनाव के आखिरी दिन बड़ी खुशखबरी ! एक बार फिर कम हुए सिलेंडर के दाम…
जून माह की शुरूआत और लोकसभा चुनाव के आखिरी दिन आमजन को बड़ी खुशखबरी मिली है. जिसके साथ ही एक बार फिर से एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गयी है, चुनावी दौर में यह तीसरी बार है जब एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गयी है. सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों के द्वारा 1 जून से एलपीजी सिलेंडर के दामों को घटाने का फैसला लिया गया है.
सरकारी तेल व गैस कंपनियों द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार, आज जारी हुई एलपीजी सिलेंडरो की कम दरों में तकरीबन 70 रूपए की कटौती की गयी है. हालांकि, सिलेंडरों की दरो में गिरावट का फैसला 19 किलों वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए लिया गया है. इसके साथ ही फिलहाल घरेलू सिलेंडरों की कीमत जस की तस रहने वाली है, उनमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती के बाद शहर में जाने रेट चार्ट
ताजी कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो सिलेंडर का मूल्य 69.50 रुपये घटकर 1676 रुपये रह गया है. वही अप्रैल में दाम में 19 रुपये की कटौती की गई थी, जिससे वह 1,745.50 रुपये पर आ गया था. कोलकाता में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 1,787 रुपये में मिलेंगे. इस बड़े सिलेंडर की कीमत अब चेन्नई में 1,840.50 रुपये होगी, जबकि मुंबई में 1,629 रुपये होंगे.
1 अप्रैल को भी हुई थी सिलेडर के दाम में कटौती
जैसा की हम बता चुके है कि, चुनाव के दौरान तीसरी बार कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की गयी है, पिछले माह 1 अप्रैल को भी 19 किलों वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में 19 रूपए की कटौती की गई थी, इसके बाद 1 मई को फिर से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 19 रूपए की कटौती हुई थी. हालांकि, अप्रैल से पहले के तीन महीनों में लगातार कॉमर्शियल सिलेंडरों में बढौतरी हुई थी.
Also Read: एलन मस्क बने विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति, अंबानी, अडानी टॉप 10 से हुए बाहर…
3 महीने से इन्हें राहत नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च, 2024 को महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती घोषणा की थी, जिससे मार्च में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में आखिरी बार बदलाव हुआ था. 7 मार्च को मोदी सरकार ने भी आम लोगों को एलपीजी सिलेंडरों से राहत दी थी. तब कैबिनेट ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की थी. वही 14 किलो के सिलेंडरों के मूल्य में तब से कोई बदलाव नहीं हुआ है यानी पिछले लगभग तीन महीने से घरेलू उपयोग के सिलेंडरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.