‘हमारा लोकतंत्र महान ! विदेशी लोगों का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए ”- अशोक श्रीवास्तव
वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने ध्रुव राठी को दिया करारा जवाब...
यूट्यूब पर भारत सरकार , लोकतंत्र, धर्म और देश के कई सारे मुद्दों पर खुलकर बोलने वाले मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी को डीडी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने करारा जवाब दिया है और कहा है कि, ”वो क्या हमारा लोकतंत्र बचाएंगे. हमारा लोकतंत्र महान है, विदेशी लोगों का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए”
दरअसल, बीते कुछ समय से मीडियो से लगातार लोगो का भरोसा उठता चला जा रहा है, यही वजह है कि, ज्यादातर लोग पारंपरिक मीडिया को छोड़कर यूट्यूब पर भरोसा करने लग गए है. ऐसे में सिर्फ यूट्यूब पर ध्रुव राठी ही नही बल्कि कई सारे बड़े पत्रकार भी सरकार और लोकतंत्र के खतरे को बताते हुए अपने फॉलोवर्स और कमाई बढाने में लगे हुए है. ऐसे में इन लोगों और खासकर ध्रुव राठी पर एक यूट्यूब इंटरव्यू में अशोक श्रीवास्तव खुलकर बोलते हुए नजर आए हैं.
मालिक पर निर्भर करता है मीडिया कितना सच होगा प्रकाशित
उन्होन कहा कि, ”मीडिया मालिको के हाथों में होता है और चैनल में उनका ही अधिकार चलता है. इसमें मालिकों के कई निजी फायदे होते है, ऐसे में हम अगर सोचे की हम पत्रकारिता से बड़ी क्रांति ला सकते है. ऐसे पत्रकार मालिक पर डिपेंड होते है. इसको लेकर उन्होने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, एक समय पर सहारा एक ब्रांड हुआ करता था जब सहारा के कई सारे ब्रांड होने के साथ चैनल भी हुआ करता था, उस समय सहारा एयरलाइंस का एक विमान क्रैश किया था. जिसकी पेपर में छोटी से खबर आई थी, एक विमान क्रैश हुआ, लेकिन चैनल पर यह खबर नहीं चली”
इसके आगे उन्होने बोला कि,” हम जानते हैं कि उस समय मुलायम सिंह की सरकार थी और सहारा और मुलायम के काफी अच्छे संबंध हुआ करते थे. साल 2004 की बात है कि, मैनपुरी में चुनाव के दौरान एक युवक गोली मारी गयी थी, बूथ लूटे जा रहे थे , बूथ कब्जा हो रहा था. मै उस घटना को अपने चैनल पर लेकर आया लेकिन सामने ही सहारा की टीम खड़ी थी, उसने कहा नहीं हम इस खबर को नही चलाएंगे. ऐसा नहीं है पत्रकार का मन नहीं होगा लेकिन मालिक का संबंध मुलायम सिंह से है तो नहीं कर सकते”
Also Read: औरैया के पत्रकार मुनीश त्रिपाठी की किताब “द लाइन व्हिच डिवाइडेड भारत” हुई प्रकाशित
”भारत का मतदाता किसी तानाशाह को नहीं वोट कर सकता”- अशोक श्रीवास्तव
श्रीवास्तव ने कहा कि, मीडिया आज भी स्वतंत्र है, ”आप सोशल मीडिया, यूट्यूब यहां तक चैनल डिबेट में जाकर सच कह सकते है. यदि चैनल एडिटोरियल पॉलिसी को छोड़ दे तो आप कुछ भी बोल सकते है. उन्होने कहा कि, ऐसे में एक यूट्यूबर को इस चीज का गुमान हो जाए कि, वो भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए हिंदुस्तान आया है तो, वो और उसके पीछे जो सिस्टम है जो उसे फंड कर रहे है वो सब मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे है.”
इसके आगे उन्होने ध्रुव राठी की रवीश कुमार की पोस्ट पर बोलते कहा है कि, ”अरे तुम्हारी क्या औकात है कि, तुम भारत के लोकतंत्र को बचाओंगे. तुम तो खुद बिके ही लोग हो, न जाने किस के पैसे पर पल रहे हो. तुम्हारे पीछे एक इको – सिस्टम काम कर रहा है और भारत के लोग इतने बेवकूफ नहीं है कि, वो अपने अधिकार को नहीं जानते है, वो इतना बेवकूफ नहीं है कि, वो एक तानाशाह को वोट दे सकता है.”