अरविन्द केजरीवाल ने वीडियो जारी कर योगी आदित्यनाथ को लेकर किया एक और बड़ा दावा..
अरविन्द केजरीवाल ने आज यानि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य दुश्मन उनके पार्टी में है. वहीं उन्होंने अमित शाह पर जमकर हमले किये. कहा कि 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है.
Also Read : ममता बनर्जी पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग का एक्शन
मोदी और शाह सीएम योगी को हटाना चाहते हैं
केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि कल योगी ने भी दिल्ली में आकर उन्हें गालियां दी. कहा कि योगी को बताना चाहते हैं कि उनके सबसे बड़े दुश्मन पार्टी के अंदर है. दावा किया कि गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी उन्हें यूपी के सीएम पद से हटाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि योगी की लड़ाई उनके अपने लोगों के साथ है. बता दें कि कुछ दिन पहले केजरीवाल ने लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मीटिंग में कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा दिया जाएगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जेल से आने के बाद से केजरीवाल को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या कह रहे हैं.
पूछा-क्या दिल्ली, पंजाब और गुजरात के लोग पाकिस्तानी हैं
गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली के एक चुनावी प्रचार में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन की जमकर आलोचना करते हुए कहा था कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल दो व्यक्ति ऐसे हैं जिनके समर्थक भारत की बजाए पाकिस्तान में ज्यादा हैं. इसके जवाब में मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी के समर्थक पाकिस्तानी हैं, यह कहना दिल्ली और देश की जनता को अपमानित करना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें देकर सरकार बनाई है, क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी को 14 प्रतिशत वोट मिला था, क्या गुजरात के लोग पाकिस्तानी हैं. उन्होंने शाह को घमंड न करने की नसीहत देते हुए कहा कि 4 जून को वह देश के पीएम नहीं बनने जा रहे हैं.