“रामलला की इच्छा है कि उनका भक्त फिर से बने पीएम”, CM Yogi बोले- घोटालों से भरा है सपा का इतिहास
देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है. पीएम मोदी खुद अबकी बार 400 पार का नारा दे चुके हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आराध्य प्रभु श्री राम भी यही चाहते हैं कि उनका परम भक्त एक बार फिर देश की सत्ता संभाले.
विपक्ष पर सीएम का हमला
बता दें कि सीएम योगी सोमवार (13 मई) को हैदरगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) का इतिहास घोटालों का रहा है. ये लोग बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं मगर सच्चाई यही है कि इनके समय लोग भूख से मरते थे, किसान आत्महत्या करता था और नौजवान पलायन करता था.
प्रभु राम की इच्छा है…
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”चौथे चरण के मतदान के साथ ही मोदी लहर अब सुनामी बन चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिना चेहरा और जाति देखे सबको विकास की योजनाओं से लाभान्वित किया गया. हमारे आराध्य प्रभु श्री राम भी यही चाहते हैं कि उनका परम भक्त एक बार फिर देश की सत्ता संभाले.”
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के खिलाफ कोरोना वैक्सीिन को लेकर याचिका, इस तारीख को होगी सुनवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में तीसरे चरण में मोदी लहर अब चौथे चरण में सुनामी बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का स्वर पूरे देश में गूंज रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 10 साल मे जो परिवर्तन देखने को मिला है, हम सब उसके साक्षी हैं. पिछले चार साल से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है.