Varanasi:नामांकन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने लागू किया डायवर्जन, जाने क्या है पार्किंग की व्यवस्था…
वाराणसी: लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने रुट डायवर्जन लागू किया है. आने वाले दिनों में पीएम मोदी से लेकर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी नामांकन करेंगे. कमिश्नरेट पुलिस ने अधिकारियों से लेकर प्रत्याशियों और मीडियाकर्मियों के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की है. ट्रैफिक पुलिस ने सहयोग की अपील की है. यह डायवर्जन 14 मई तक राइफल क्लब कलक्ट्रेट वाराणसी में नामांकन की प्रक्रिया तक लागू रहेगा.
Also Read : फेक वीडियो मामले में कर्नाटक पुलिस ने जेपी नड्डा और अमित मालवीय को भेजा समन
यह है डायवर्जन की पूरी व्यवस्था
1. पुलिस लाइन चौराहा पुलिस लाइन चौराहा से ऐसे व्यक्तियों के वाहन जो कचहरी कार्य हेतु आ रहे हैं उनको पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा होते हुये नगर निगम की मल्टीलेवल पार्किंग तक जाने दिया जायेगा. मल्टीलेवल पार्किंग से आगे रास्ता पूर्णतः बंद रहेगा. ऐसे वाहन जिनको गोलघर कचहरी चौराहा से सर्किट हाउस के सामने से होकर जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ या भोजूबीर तिराहे की तरफ जाना है, वे सभी वाहन गोलघर कचहरी से अम्बेडकर चौराहा से जे०पी० मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल तिराहा होते हुये शिवपुर चुंगी से दाहिने मुड़कर गिलट बाजार होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें. गोलघर कचहरी चौराहा गोलघर कचहरी चौराहा से ऐसे व्यक्तियों के वाहन जो कचहरी कार्य हेतु आ रहे हैं अथवा
2. राजकीय कार्य/ड्यूटी हेतु आ रहे हैं उन वाहनों को नगर निगम की मल्टीलेवल पार्किंग तक जाने दिया जायेगा. मल्टीलेवल पार्किंग से आगे रास्ता पूर्णतः बंद रहेगा. ऐसे वाहन जिनको गोलघर कचहरी चौराहा से सर्किट हाउस के सामने से होकर जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ या भोजूबीर तिराहे की तरफ जाना है, वे सभी वाहन गोलघर कचहरी से अम्बेडकर चौराहा से जे०पी० मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल तिराहा होते हुये शिवपुर चुंगी से दाहिने मुड़कर गिलट बाजार होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें.
3. एलटी कालेज तिराहा – एलटी कालेज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. ऐसे वाहन जो एलटी कॉलेज तिराहे से गोलघर कचहरी होकर अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं, वे वाहन पुलिस लाइन चौराहा अथवा अर्दली बाजार तिराहा से भोजूबीर तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें.
4. अम्बेडकर चौराहा: ऐसे वाहन जो अम्बेडकर चौराहा से गोलघर कचहरी होकर अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं, ये वाहन अम्बेडकर चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा से पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गन्तव्य का जा सकेंगें. ऐसे वाहन जो कचहरी कार्य हेतु आ रहे हैं अथवा राजकीय कार्य/ड्यूटी हेतु आ रहे हैं उन वाहनों को नगर निगम की मल्टीलेवल पार्किंग तक जाने दिया जायेगा. मल्टीलेवल पार्किंग से आगे रास्ता पूर्णतः बंद रहेगा.
5. जे०पी० मेहता तिराहा जे०पी० मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल जेल तिराहा से शिवपुर चुंगी से गिलट बाजार चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें.
6. दूध सट्टी तिराहा दूध सट्टी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्राबीर तिराहा / सर्किट हाउस / जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन जो दैत्रावीर तिराहे से सर्किट हाउस की तरफ अथवा जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ जाना चाहते हैं, इस प्रकार के वाहन भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार तिराहा से पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा से अम्बेडकर चौराहा होकर अपने गन्तव्य का जा सकेंगें.
7. भोजूबीर तिराहा जो वाहन कचहरी कार्य हेतु भोजूबीर तिराहा से दुधसट्टी तिराहे से सर्किट हाउस की तरफ अथवा जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ जाना चाहते हैं, वे सभी वाहन भोजूबीर तिराहे से अर्दली बाजार तिराहा से पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा से अम्बेडकर चौराहा होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें.
8. मिण्ट हाउस तिराहा जो वाहन मिण्ट हाउस तिराहा से आशियाना तिराहा होकर अम्बेडकर चौराहा होते हुये कचहरी कार्य हेतु आना चाहते हैं, इस प्रकार के वाहनों को मिन्ट हाउस तिराहे से इण्डिया होटल (एयरफोर्स चौराहा) से शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा से नेहरू पार्क तिराहा से इमलिया घाट होते हुये सेंट्रल जेल तिराहा की तरफ जाने दिया जायेगा जहाँ से इस प्रकार के वाहन शिवपुरचुंगी से गिलट बाजार होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें.
9. इण्डिया होटल तिराहा इण्डिया होटल तिराहा से जो वाहन मिण्ट हाउस तिराहा की तरफ जाना चाहते है, इस प्रकार के वाहनों को इण्डिया होटल (एयरफोर्स चौराहा) से शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा से नेहरू पार्क तिराहा से इमलिया घाट होते हुये सेंट्रल जेल तिराहा की तरफ जाने दिया जायेगा जहाँ से इस प्रकार के वाहन शिवपुर चुंगी से गिलट बाजार होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें.
आम नागरिको के यात्रा हेतु यातायात व्यवस्था-
1. नगर क्षेत्र से शिवपुर/बाबतपुर जाने हेतु बीएचयू, मण्डुवाडीह, महमूरगंज, बनारस आदि क्षेत्रों से शिवपुर बाबतपुर जाने वाले फुलवरिया ओवरब्रिज का प्रयोग कर सेंट्रल जेल तिराहा से बायें मुड़कर गिलट बाजार होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें। शिवपुर/बाबतपुर से बीएचयू, मण्डुवाडीह, महमूरगंज, बनारस आदि क्षेत्रों में जाने के लिए गिलट बाजार से
2. दाहिने होकर, सेंट्रल जेल तिराहा से दाहिने मुडकर फुलवरिया ओवरब्रिज का प्रयोग कर मण्डुवाडीह होते हुये अपने अपने गंतव्य को जा सकेंगें.
3. कैंट, आदमपुर, चेतगंज आदि नगर क्षेत्रों से शिवपुर/बाबतपुर / पाण्डयेपुर जाने वाले ट्रैफिक चौकाघाट होकर मकबूल आलम रोड का प्रयोग कर पुलिस लाइन चौराहा होते हुये अर्दली बाजार होकर भोजूबीर से अपने गंतव्य को जा सकेंगें.
4. शिवपुर/बाबतपुर / पाण्डयेपुर आदि नगर क्षेत्रों से कैंट, आदमपुर, चेतगंज जाने वाले ट्रैफिक भोजूबीर से अर्दली बाजार से पुलिस लाइन चौराहा होते हुये मकबूल आलम रोड का प्रयोग कर चौकाघाट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें.
5. मिण्ट हाउस तिराहा से आशियाना होकर वरूणा पुल पार करके अम्बेडकर चौराहा होकर शिवपुर/बाबतपुर / पाण्डयेपुर जाने वाले ट्रैफिक इंडिया होटल से शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा से नेहरू पार्क तिराहा से इमलिया घाट होते हुये सेंट्रल जेल तिराहा की तरफ जाने दिया जायेगा जहों से इस प्रकार के वाहन शिवपुरचुंगी से गिलट बाजार होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें.
नामांकन करने हेतु कलेक्ट्रेट आने वाले प्रत्याशियों के लिए यातायात व्यवस्था-
1. पुलिस लाइन चौराहा की तरफ से आने वाले प्रत्याशियों हेतु पुलिस लाइन चौराहा की तरफ से कलक्ट्रेट आने वाले प्रत्याशीगण पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा से अम्बेडकर चौराहा से जे०पी० मेहता तिराहा से दाहिने मुड़कर विकास प्राधिकरण के सामने से दाहिने मुड़कर नामांकन करने हेतु कलक्ट्रेट परिसर में जा सकेंगें. अम्बेडकर चौराहा से जे०पी० मेहता तिराहा से केवल प्रत्याशी एवं प्रस्तावक जिनके द्वारा पूर्व में अनुमति प्राप्त कर ली गई हैं के वाहनों को ही जाने दिया जायेगा, शेष सभी वाहन अम्बेडकर चौराहा से वरूणा पुल होकर मिण्ट हाउस तिराहा के पास स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल के ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगें.
2. आशियाना/मिण्ट हाउस/अंधापुल की तरफ से आने वाले प्रत्याशियों के लिए व्यवस्था आशियाना /मिण्ट हाउस/अंध्रापुल की तरफ से आने वाले प्रत्याशीगण अम्बेडकर चौराहा से बायें मुडकर जे०पी० मेहता तिराहा से दाहिने मुड़कर विकास प्राधिकरण के सामने से दाहिने मुड़कर नामांकन करने हेतु कलक्ट्रेट परिसर में जा सकेंगें. मिण्ट हाउस तिराहा से आशियाना तिराहे की तरफ केवल प्रत्याशी एवं प्रस्तावक जिनके द्वारा पूर्व में अनुमति प्राप्त कर ली गई हैं के वाहनों को ही जाने दिया जायेगा, शेष सभी वाहन मिण्ट हाउस तिराहा से डाक बंगला चौराहा होकर सेट मेरी स्कूल के सामने सड़क के दोनों और तथा छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल के ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगें.
3. गिलट बाजार की तरफ से आने वाले प्रत्याशियों के लिए व्यवस्था गिलट बाजार की तरफ से आने आने वाले प्रत्याशीगण शिवपुरचुंगी तिराहा से बायें सेंट्रल जेल तिराहा से जे०पी० मेहता तिराहा से बायें मुड़कर विकास प्राधिकरण के सामने से दाहिने मुड़कर नामांकन करने हेतु कलक्ट्रेट परिसर में जा सकेंगें. सेंट्रल जेल तिराहा से केवल प्रत्याशी एवं प्रस्तावक जिनके द्वारा पूर्व में अनुमति प्राप्त कर ली गई हैं के वाहनों को ही जाने दिया जायेगा, शेष सभी वाहन को सेंट्रल जेल तिराहा से फुलवरिया की तरफ सड़क के दोनों और पार्क किये जायेंगें.
4. भोजूबीर तिराहा की तरफ से आने वाले प्रत्याशियों के लिए व्यवस्था भोजूबीर तिराहा की तरफ से आने आने वाले प्रत्याशीगण भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार से पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा से अम्बेडकर चौराहा से जे०पी० मेहता तिराहा से दाहिने मुड़कर विकास प्राधिकरण के सामने से दाहिने मुड़कर नामांकन करने हेतु कलक्ट्रेट परिसर में जा सकेंगें. अम्बेडकर चौराहा से जे०पी० मेहता तिराहा से केवल प्रत्याशी एवं प्रस्तावक जिनके द्वारा पूर्व में अनुमति प्राप्त कर ली गई हैं के वाहनों को ही जाने दिया जायेगा, शेष सभी वाहन अम्बेडकर चौराहा से वरूणा पुल होकर मिण्ट हाउस तिराहा के पास स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल के ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगें.
इन स्थानों पर रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग आयुक्त कार्यालय के गेट न. 1 से होकर अंदर दाहिने तरफ खाली स्थान में की जायेगी.
विकास भवन, कचहरी आने वाले व्यक्तियों, अधिवक्ताओ के वाहनों की पार्किंग वरूणा पुल के बायी तरफ रैम्प से उतरकर खाली मैदान में तथा नगर निगम की मल्टीलेवल पार्किंग में तथा जे०पी० मेहता इण्टर कॉलेज के प्रागण में की जायेगी.
विकास भवन, कचहरी एवं पुलिस ऑफिस एवं नामांकन ड्यूटी में आने वाले कर्मचारीगणों तथा पुलिस जनों के दो पहिया वाहनों की पार्किंग आयुक्त कार्यालय के गेट न० 2 से होकर दाहिने खाली स्थान में की जायेगी.
पार्टी पदाधिकारी, स्थानीय एवं अन्य राजनैतिक व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग रामाश्रय वाटिका समारोह मंडप के अन्दर की जायेगी.
मीडिया/पत्रकार बन्धुओ के वाहनों की पार्किंग जालान स्टोर के पीछे शास्त्री घाट पर की जायेगी.