BSP के टिकट पर एक और पत्रकार ने मारी राजनीति में एंट्री …
BSP: लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी पर्व देश में जोर शोर से मनाया जा रहा है. हाल फिलहाल देश में तकरीबन 200 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान किया जा चुका है. इसके साथ ही कल यानी 7 मई को देश में तीसरे चरण के वोट डाले जाने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के साथ लगातार बेहतर उम्मीदवारों की खोज भी कर रही हैं.
यही वजह है कि, सपा और बसपा कई सारी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों में फेरबदल भी कर रही है. इसी के साथ ही बीते शनिवार को बसपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की 11 वीं लिस्ट जारी की थी, जिसमें 9 उम्मीदवारों के नाम का खुलासा किया गया था. इसमें बसपा ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी अपनी पार्टी में शामिल कर मजबूत उम्मीदवार के तौर पर पत्रकार और संपादक शंभू कुमार सिंह को भी टिकट दिया है.
BSP ने शंभू को वैशाली से दिया टिकट
बता दें कि, बसपा ने अपनी 11 वीं लिस्ट में नेशनल दस्तक के संपादक शंभू कुमार सिंह को बिहार के वैशाली से चुनाव मैदान में उतारा है. इसके साथ जानकारों की माने तो, शंभू इससे पहले ही लोकसभा चुनाव 2024 में पत्रकारिता के साथ साथ राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाने का मन बना चुके थे, लेकिन उनका इस मुद्दे पर विचार-विमर्श चल रहा था कि, पार्टी से लड़े या निर्दलीय.
इसी दौरान बसपा ने उन्हें राजनीति में मौका देते हुए अपने टिकट से चुनाव के मैदान में उतार दिया, बसपा के इस फैसले को एक और पत्रकार की सक्रीय राजनीति में आगमन के तौर पर देखा जा रहा है, क्योकि शंभू कुमार से पहले भी कई सारे पत्रकार राजनीति का हिस्सा बन चुके है और राज्यसभा-लोकसभा से लेकर सीएम और पीएम का पदभार संभाल चुके है.
मीडिया से बातचीत में शंभू ने कही ये बात
बसपा से टिकट मिलने के बाद राजनीति में कदम रखने वाले शंभू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “जब पार्टी की सेवा करने वाले चुनाव लड़ सकते हैं तो समाज की सेवा करने वाले क्यों नहीं लड़ सकते.” बसपा द्वारा दिए गए इस सम्मान में उन्होने लालू और मुलायम का उदाहरण देते हुए बताया है कि, “बहुजन काम की राजनीति करता है, धर्म की राजनीति नहीं.”बता दें कि, बसपा ने छठे और सातवें चरण के चुनावों में उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, इसमें जहानाबाद के पूर्व अरूण कुमार सिंह और वैशाली के पूर्व मुख्यमंत्री शंभू कुमार का नाम है.
Also Read: पाकिस्तान में पत्रकारों की हालत सोचनीय, 10 सालों में 53 की हत्या
वैशाली में कब होगा मतदान
देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसके साथ ही दो चरणों के मतदान संपन्न हो चुके है. इन मतदानों में देश की तकरीबन 200 सीटों पर मतदान किए गए है. इसके साथ ही कल यानी 7 मई को तीसरे चरण का मतदान किया जाएगा. वही इसके साथ ही अगर बात करें वैशाली में मतदान कि, तो वैशाली में छठें चरण में मतदान किया जाएगा, यहां कम सीट होने की वजह से 4 बजे तक ही मतदान किया जाएगा. इसके साथ ही इस सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख नौ मई बताई जा रही है.