मोदी की गारंटी देश के हर तबके के लिएः योगी
लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर कल यानि अंबेडकर जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी के घोषणा पत्र जारी होने के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. सीएम योगी ने इस प्रेसवार्ता में मोदी की गारंटी के बारे में बताया. साथ ही भाजपा के 10 साल के कामकाज का लेखा जोखा भी दिया. योगी ने नारा दिया- 80 बनेगा आधार, NDA 400 पार… एक बार फिर मोदी सरकार.
पेपर लीक मामलों पर लगाई जाएगी लगाम
सीएम योगी ने देश में तेज़ी से बढ़ रहे पेपर लीक के मामलों को देखते हुए कहा कि, सरकारी भर्तियों की परीक्षा और पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए और सख्ती बरतने का संकल्प लिया गया है. हमारे सामने महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है.
योजना से बिजली बिल ज़ीरो करने का संकल्प
योगी ने मोदी की गारंटी की बात करते हुए कहा कि वन पेंशन-वन इलेक्शन को भी हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने संकल्प पत्र में जगह दी है. वहीं गरीबों को ध्यान में रखते हुए पीएम सूर्य योजना से बिजली का बिल ज़ीरो करने का भी संकल्प है.
ठेला और पटरी व्यवसाय बढ़ेगा
लखनऊ के प्रेस काफ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि, जब भी गरीब वर्ग की बात करते हैं तो उसमें से किसान वर्ग ही अब तक आगे निकल पाया है. कोरोना काल के दौरान उन्हें विशेष भत्ता दिया गया . इसके साथ ही पीएम स्वीनिधि योजना की सहायता से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पटरी व्यवसाइयों को भी बढ़ाया गया है. सभी ठेला और पटरी व्यवसाइयों को गांव से लेकर शहरों तक बढ़ाया जाएगा.
Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर राजनाथ का तीखा हमला…
नारी शक्ति कार्यक्रम बढ़ेंगे, आरक्षण में मिलेंगी नई सुविधाएं
योगी ने अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ कहा कि मोदी की गारंटी के पांच वर्षों के संकल्प पत्र में उल्लेख किया गया है कि गरीब, किसान और महिलाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा. मोदी की गारंटी देश के हर तबके के लिए है. नारी शक्ति के लिए मातृ वंदना योजना से लेकर संसद विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देता ही है लेकिन इसको आगे और बढ़ाना है.