यूक्रेन को अमेरिका देने जा रहा है बेहद खतरनाक हथियार, रूस के हमले को झटके में कर देगा फेल
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इसमें दोनों देशों के तमाम सैनिक मारे जा चुके हैं, लेकिन अभी भी इस युद्ध के खत्म होने की कई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. इसी बीच अमेरिका अब यूक्रेन को सबसे खतरनाक हॉक फेज-3 मिसाइल देने जा रहा है. जिसे MIM-23 HAWK के नाम से जाना जाता है. यह जमीन से हवा में मार करने वाली मीडियम रेंज की मिसाइल है.
1150 करोड़ रुपये से ज्यादा की डील
अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने यूक्रेन को हॉक फेज-3 मिसाइल देने का फैसला लिया है. इस डील की कीमत करीब 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी. इसमें मिसाइल सिस्टम, फायर यूनिट, सपोर्ट इक्विपमेंट, ट्रेनिंग आदि सब शामिल है.
जानकारी के अनुसार, यह मिसाइल अपने टारगेट का पीठा रडार -होमिंग गाइडेंस सिस्टम के जरिए करती है. यह मिसाइल 3334 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टारगेट की तरफ जाती है. इस HAWK मिसाइल का इस्तेमाल चाड- लीबिया युद्ध, ईरान-ईराक युद्ध और लीबिया-तुर्की के बीच हुए युद्ध में भी हो चुका है.
यह है खासियत
इस हॉक मिसाइल की वजन की बात करें तो यह 590 किलोग्राम की और 16.8 फीट लंबी होती है. इसका रेडियस 14.5 इंच होता है. इसमें 54 किलोग्राम का हथियार लगाया जाता है.
यह भी पढ़ें- अमेरिका में नहीं थम रहा भारतीय छात्रों की मौत का सिलसिला, 3 महीने में हुईं 11 मौतें
MIM-23 HAWK मिसाइल की रेंज 45 से 50 किलोमीटर तक होती है. यह मिसाइल अधिकतम 65 फीट ऊंचाई तक हवा में जा सकती है. इसका सीधा सा मतलब है कि दुश्मन के फाइटर जेट, मिसाइल, हेलिकॉप्टर, ड्रोन जैसे किसी भी टारगेट को बर्बाद कर सकती है. यूक्रेन इसे इसलिए खरीद रहा है क्योंकि रूस की मिसाइलों और जेट हमलों को रोक सके.