बरेका ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, बनाया कीर्तिमान

0

बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) ने रेल इंजन बनाने में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में बरेका ने 475 रेल इंजनों का निर्माण कर नया रिकॉर्ड बनाया था. बरेका ने कुल 470 विद्युत रेल इंजन और 5 डीजल रेल इंजन बनाए जबकि पिछले साल 460 इंजन बनाए गए थे. अब नए वित्तीय वर्ष में रेलवे बोर्ड ने BLW को 500 रेल इंजन बनाने का लक्ष्य दिया है.

Also Read : छात्र संग बदसलूकी मामले में मुकदमा दर्ज

विभिन्न प्रकार के बनाए इंजन

आपको बता दें कि बरेका ने अब तक विभिन्न प्रकार के हॉर्स पावर डीजल इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक रेल इंजन सहित कुल 10210 रेल इंजनों का निर्माण किया है. इसमें 1895 विद्युत रेल इंजन, 2467 उच्च अश्वशक्ति डीजल, 5031 एल्को रेल इंजन, भारत में गैर-रेलवे ग्राहकों के लिए 636 रेल इंजन, 172 निर्यातित रेल इंजन, 8 रूपांतरण और साथ ही 1 ड्यूल मोड रेल इंजन का भी निर्माण किया है.

बरेका महाप्रबंधक ने की नकद पुरस्कार देने की घोषणा

बरेका के महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के बताया कि नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में उन्हें कुल 500 विद्युत रेल इंजन बनाने का लक्ष्य मिला है. साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि बरेका इस लक्ष्य को भी प्राप्त करेगा. इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को लोको असेंबली शॉप में आयोजित कार्यक्रम में लोको डिवीजन व इंस्पेक्शन विंग को 1 लाख रुपये, इंजन डिवीजन विंग को 50 हजार, स्टोर व डिपो विभाग को 50 हजार और लेखा विभाग को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की. साथ ही आपको बता दें कि कार्यक्रम में बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एसके श्रीवास्तव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन व विपणन सुनील कुमार, मुख्य सामग्री प्रबंधक लोको त्रिलोक कोठारी, मुख्य सामग्री प्रबंधक एसके मिश्रा आदि उपस्थित रहे.

  • written by Harsh Srivastava
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More