छात्र संग बदसलूकी मामले में मुकदमा दर्ज

0

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजाराम छात्रावास में एमए समाजशास्त्र अंतिम वर्ष के छात्र संग अश्लील हरकत, मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में आरोपी छात्र सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लंका थाना में दर्ज कर लिया गया है. यह आरोप उसी हॉस्टल में रहने वाले छात्र पर है. आरोपी छात्र ने पीड़ित को बुरी तरह मारपीट कर घायल भी कर दिया था जिसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था. मामले में लंका पुलिस ने मारपीट, अप्राकृतिक दुष्कर्म, सहित एससी-एसटी में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है.

Also Read : लोकसभा चुनाव:चुनाव के समय अधिग्रहित वाहनों का किराया हुआ तय

यह है पूरा मामला

समाजशास्त्र विभाग के पीड़ित छात्र ने बताया कि 31 मार्च रविवार की सुबह करीब 2:45 बजे राजाराम हॉस्टल के एक लॉबी में अचानक बिजली गुल हो गई जबकि हॉस्टल के अन्य लॉबी में बिजली थी. पढ़ाई कर रहे पीड़ित छात्र हॉस्टल के सीढ़ी के पास लगे बिजली बोर्ड का एमसीबी चेक करने चला गया. वहां पीड़ित छात्र एमसीबी चेक करने के लिए जैसे ही झुका पीछे से राजाराम हॉस्टल के ही के एक छात्र ने पीछे से उसे पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. वहां से वह खुद को छुड़ाकर कमरे में भागा. जहां आरोपी छात्र पहुंचा और गालियां देते हुए जमकर पिटाई की. इस दौरान आरोपी ने पीड़ित छात्र का फोन छीनकर आधे घंटे तक कमरे में बंदी बनाए रखा.

प्रॉक्टोरियल बोर्ड के पहुंचने पर हुआ मुक्त

हॉस्टल के इस घटना की जानकारी किसी ने हॉस्टल के वार्डन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दे दी. सूचना मिलते प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम और हॉस्टल के वार्डन पहुंच गए. पीड़ित छात्र को कमरे से मुक्त करवाते हुए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां उसका मेडिकल और इलाज करवाया जा रहा हैं. पीड़ित छात्र से हॉस्टल के मुख्य वार्डन ट्रॉमा सेंटर मिलने पहुंचे और छात्र का ढाढस बंधाया. पीड़ित छात्र अपने साथ हुए इस घटना के बाद बुरी तरह सहमा हुआ था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More