PM मोदी और 3-4 अरबपति मिलकर मैच फिक्सिंग कर रहे-राहुल गांधी

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली, दहाड़े विपक्षी नेता

0

शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन की महारैली में सभी दलों के दिग्गज नेता शामिल हुए, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेताओं ने मोदी सरकार पर तीखे हमले किये. राहुल गांधी ने कहाकि मोदी मैच फिक्सिंग कर रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी इस महारैली में शामिल हुई और उन्होंने पीएम मोदी की कार्यशैली और सोच को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी की गारंटी ‘चाइनीज माल’ वाली गारंटी है. महारैली में सबने जमकर तीर चलाए. आइए जानते हैं कि किस नेता ने कैसे-कैसे तीर चलाए-

Also Read: Varanasi: अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला : पुलिस कराएगी डीएनए जांच

लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश कर रहे पीएम मोदी-राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ की कोशिश कर रहे हैं. ताकि भारी बहुमत से चुनाव जीतकर संविधान खत्म किया जा सके. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह इस ‘मैच फिक्सिंग’ को रोकने के लिए पूरी ताकत से मतदान करें. यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. उन्होंने दावा कियाकि बिना मैच फिक्सिंग, बिना ईवीएम से छेड़छाड़), सोशल मीडिया और प्रेस पर दबाव डाले बिना 180 का आंकड़ा भी पार नहीं करने जा रहे हैं. चुनाव के दौरन सबसे बड़ी विपक्ष कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए गए. ‘धमकाया जाता है, सरकारें गिराई जाती हैं और नेताओं को जेल में डाला जाता है. यह ‘मैच फिक्सिंग‘ नरेंद्र मोदी और तीन-चार सबसे बड़े अरबपति मिलकर कर रहे हैं. जिस दिन संविधान खत्म हो गया उस दिन हिंदुस्तान नहीं बचेगा. संविधान हिंदुस्तान के दिल की धड़कन और जनता की आवाज है.

सत्ता सदा नही रहती और अहंकार चूर हो जाता है-प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सत्ता के अन्य लोगों को भगवान राम का संदेश स्मरण रखना चाहिए. सत्ता सदा नहीं रहती और हर अहंकारी का अहंकार चूर-चूर हो जाता है. कहाकि मैं बचपन में दादी इंदिरा गांधी के साथ रामलीला मैदान में कई रामलीलाओं की साक्षी बनीं. इंदिरा गांधी ने मुझे भगवान राम के जीवन और आदर्शों को बताया. अपने को रामभक्त होने का दाव करनेवाले दिखावा कर रहे हैं. ‘भगवान राम जब सत्य के लिए लड़े तो उनके पास सत्ता और संसाधन नहीं थे. रथ, सत्ता, और संसाधन रावण के पास थे. वह सोने की लंका में रहता लेकिन भगवान राम के पास सत्य था.

ब्रह्मांड की सबसे झूठी पाटी भाजपा-अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को ‘ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी’ बताया. कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरी दुनिया में भाजपा की ‘थू-थू’ हो रही है. अगर भाजपा को ‘400 पार’ में इतना ही भरोसा है, तो वह इतनी घबराहट में क्यों है. उन्होंने केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारियों का उल्लेख किया. कहाकि भाजपा जांच एजेंसियों को आगे करने के कारण 400 सीट हारने जा रही है.

विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई संविधान पर हमला-शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि विपक्ष के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई देश के लोकतंत्र और संविधान पर हमला है. केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को जेल भेजा. इससे पहले दिल्ली, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के कई नेताओं को जेल भेजा गया.

‘मोदी की गारंटी’ चाइनीज माल वाली- तेजस्वी यादव​

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर ‘अघोषित आपातकाल’ लागू करने का आरोप लगाया. कहाकि ‘मोदी की गारंटी’ ‘चाइनीज माल’ वाली गारंटी है. वह सिर्फ चुनाव तक रहेगी. फिल्मी गाने ‘तुम तो धोखेबाज हो‘ कहकर मोदी पर तंज कसा. मोदी जी जिस तरह से आंधी की तरह आए उसी तरह तूफान की तरह चले जाएंगे. जनता को तय करना है कि कौन शासन करेगा. सत्ताधारी घमंडी हो गये हैं. आरोप लगाया कि भाजपा के लोग ‘नागपुरिया कानून’ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एजेंडे को लागू करना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री ने मेरे पति को जेल में डाल दिया-सुनीता केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रैली में जेल से दिए पति का संदेश पढ़ते हुए कहा कि भारत माता पीड़ा में हैं. यह अत्याचार नहीं चलेगा. पिछले 75 वर्ष में दिल्ली के लोगों ने अन्याय का झेला है. अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो हम दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाएंगे. सुनीता केजरीवाल ने लोगों से पूछा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही काम किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल जी एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? यह भाजपा के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल जी जेल में हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. क्या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए? आपका केजरीवाल शेर है, वे उसे यह लोग लंबे समय तक जेल में नहीं रख पाएंगे.

मोदी लोकतंत्र नही तानाशाही चाहते हैं-खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर ‘तानाशाही’ के विचार में विश्वास करने का आरोप लगाया. कहाकि जब तक प्रधानमंत्री मोदी और उनकी विचारधारा को सत्ता से नहीं हटाया जाएगा, देश में सुख और समृद्धि नहीं आ सकती. जीत के लिए विपक्षी दलों को एकजुट होकर लड़ना है. आरोप लगाया, ‘मोदी लोकतंत्र नहीं चाहते और वह तानाशाही के विचार वाले हैं. ‘आरएसएस जहर की तरह है. आप इसको चाटकर देखेंगे तो भी मरेंगे, पीएंगे तो भी मरेंगे.

किसी के बाप की जागीर नही है ​​​​देश- भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है. यह देश किसी के बाप की जागीर नहीं है. यह देश 140 करोड़ लोगों का है. हुकूमत वह करता है जो दिलों पर राज करता है. वैसे तो मुर्गों के सिर पर भी ताज होते हैं. अरविंद केजरीवाल कोई व्यक्ति नहीं सोच का नाम है.

चुनावी बांड ने भाजपा को बेनकाब कर दिया-उद्धव ठाकरे

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि उसका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है. भाजपा के ‘मोदी का परिवार’ अभियान के जरिए मोदी पर निशाना साधते हुए कहाकि वह ‘परिवार’ का मतलब नहीं समझते क्योंकि उसके लिए ‘परिवार की जिम्मेदारी लेनी पड़ती है. भाजपा के पास अब कोई असली मुद्दा नहीं है. चुनावी बांड की जानकारियां सामने आने के बाद उनके चेहरे से नकाब उतर गया है.

खतरे में है संविधान, इसे बचाइए-फारूक अब्दुल्ला

NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहाकि हमारा मकसद सिर्फ एक है कि हम सब संविधान को बचाएं. इंसान को इंसान से लड़ाया जा रहा है. उन सभी नेताओं को जिन्हें आज जेल में बंद किया गया है वह तभी बाहर आएंगे जब आप वोट के जरिए उन्हें बेनकाब करेंगे. आप उस बटन का दबाइएगा जो इस हुकूमत को हराएगा. PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि देश बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहा है. ऐसा हाल है, शायद कलयुग का अमृतकाल इसी को कहते हैं. जिन्हें जनता वोट देकर विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री बनाते हैं उन्हें यह लोग बिना पूछे जेल में डाल देते हैं. यह संविधान का उल्लंघन है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More