“पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता”, वरुण गांधी ने लिखी चिट्ठी

0

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी का बीजेपी ने इस बार टिकट काट दिया है. इसके बाद से ही तमाम तरह की चर्चाएं सियासी गलियारों में चल रही हैं. इसी बीच वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता के नाम एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ जुड़ाव का जिक्र किया है.

मैं आपका था, हूं और रहूंगा.

वरुण गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि “पीलीभीत वासियों को मेरा प्रणाम ! आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं, तो अनगिनत यादों ने मुझे भावुक कर दिया है. मुझे वो 3 साल का छोटा सा बच्चा याद आ रहा है जो अपनी मां की उंगली पकड़ कर 1983 में पहली बार पीलीभीत आया था. उसे कहां पता था, एक दिन यह धरती उसकी कर्मभूमि और यहां के लोग उसका परिवार बन जाएंगे.

मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे वर्षों पीलीभीत की महान जनता की सेवा करने का मौका मिला. महज एक सांसद के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर भी मेरी परवरिश और मेरे विकास में पीलीभीत से मिले आदर्श, सरलता और सहृदयत्ता का बहुत बड़ा योगदान है. आपका प्रतिनिधि होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैंने हमेशा अपनी पूरी क्षमता से आपके हितों के लिए आवाज उठाई.

Kangana Ranaut को मिला BJP से टिकट, X पर पोस्ट कर की खुशी जाहिर

एक सांसद के तौर पर मेरा कार्यकाल भले समाप्त हो रहा हो, पर पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता. सांसद के रूप में नहीं, तो बेटे के तौर पर सही, मैं आजीवन आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं. और मेरे दरवाज़े आपके लिये हमेशा पहले जैसे ही खुले रहेंगे. मैं राजनीति में आम आदमी की आवाज उठाने आया था और आज आपसे यही आशीर्वाद मांगता हूं कि सदैव यह कार्य करता रहूं, भले ही उसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े. मेरा और पीलीभीत का रिश्ता प्रेम और विश्वास का है, जो किसी राजनीतिक गुणा-भाग से बहुत ऊपर है. मैं आपका था, हूं और रहूंगा.

वरुण की जगह मंत्री जितिन

बता दें कि बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी की थी. जिसमें 111 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. बीजेपी ने पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह पर यूपी सरकार में PWD मंत्री जितिन प्रसाद को उतारा है. वहीं वरुण गांधी की मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर सीट से टिकट दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More