पाकिस्तान-अफगानिस्तान में चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान में एक और आतंकवादी हमला हुआ है. इसकी चपेट में चीन भी आ गया है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आत्मघाती हमले में 5 चीनी इंजीनियरों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हुई है. पाकिस्तान के मीडिया हाउस जियो न्यूज के मुताबिक हमला मंगलवार को उस वक्त हुआ जब चीन के इंजीनियरों की गाड़ी बेशम शहर से गुजर रही थी. इसी दौरान विस्फोटकों से भरे आतंकियों के वाहन ने इंजीनियरों की गाड़ी में टक्कर मार दी.
Also Read : मॉस्को अटैक : राष्ट्रपति पुतिन ने कहा-अंजाम भुगतने को तैयार रहें कसूरवार
मरने वाले चीनी इंजीनियर
पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने ‘एक्स‘ हैंडल के माध्यम से इस हमले के बारे में बताया. काजमी के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले में चीनी नागरिकों पर आत्मघाती हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक चीन के इंजीनियर थे. वैसे तो पाकिस्तान और चीन के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं. हालांकि इस हमले के कारण पाकिस्तान की सरकार और सेना के ऊपर चीन का दबाव बढ़ सकता है.
इस्लामाबाद से जा रहे थे अपने शिविर
पुलिस के अनुसार आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन से चीनी इंजीनियरों के काफिले को टक्कर मारी. सभी इंजीनियर इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू स्थित अपने शिविर जा रहे थे. पुलिस के बयानों के अनुसार हमले में 5 चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए हैं.
7 दिन में दूसरा बड़ा हमला
पाकिस्तान में एक हफ़्ते के भीतर यह दूसरा बड़ा हमला है. इससे पहले बलोच लिबरेशन आर्मी ने 20 मार्च को ग्वादर में मिलिट्री इंटेलिजेंस के हेडक्वार्टर पर हमला किया था. इसमें 2 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे, जबकि सिक्योरिटी फोर्सेस ने 8 आतंकियों को ढेर किया था.
BLA के ग्वादर में हमले का भी चीन से कनेक्शन है. दरअसल, चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत ग्वादर पोर्ट का ज्यादातर मैनेजमेंट चीनी कंपनियों के पास है. इसका विरोध बलोच लिबरेशन आर्मी लंबे समय से कर रही है.