एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार की शाम सवा चार बजे लोहता थाने में मासूम अली के जरिए 40 हजार रूपये घूस लेते समय रंगेहाथ दरोगा आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दरोगा आशीष कुमार अम्बेडकर नगर के अकबरपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर का मूल निवासी है. क्षेत्र के लोगों से घूस लेने की उसकी आदत पड़ गई थी. एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार किया और उसे राजातालाब थाने ले गई और वहीं मुकदमा दर्ज कराया.
Also Read : Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में APP ने डीएम पोर्टिको में किया प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवनगर कालोनी के सुधीर कुमार द्विवेदी की बाइक से 13 मार्च को सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ सट्टी के पास कासिम नामक व्यक्ति की बाइक से टक्कर हो गई थी. इस दोनों पक्षों में विवाद हो गया था. इसके बाद उसी दिन शाम करीब पांच बजे सुधीर कुमार लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी पहुंचे तो कासिम अपने दो दोस्तों शाहरूख खान और एक अज्ञात के साथ आया. आरोप है कि कासिम और उसके दोस्तों से मारपीट की और मोबाइल छीनकर भाग गये. इस मामले में लूट और धमकी की धाराओ में थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले की विवेचना दरोगा आशीष कुमार कर रहा था.
जियापुरा के अनीस अहमद ने एंटी करप्शन के अधिकारी से की शिकायत
बताया जाता है कि इस मामले में चेतगंज थाना क्षेत्र के जियापुरा के रहनेवाले अनीस अहमद ने एंटी करप्शन के वाराणसी इकाई के अधिकारी से शिकायत की. बताया कि मारपीट, धमकी और कथित लूट के मामले में दरोगा आशीष पटेल उनके बेटे की गिरफ्तारी कर चुका है. अब उसके उसी बेटे पर लगी धाराओं को कम करने और दूसरे बेटे को आरोपित न बनाने के एवज में 40 हजार रूपये की घूस मांग रहा है. रूपये न देने पर उसके दोनों बेटों के खिलाफ गंभीर धाराओं में चार्जशीट दाखिल करने की धमकी देता रहा. इसके बाद एंटी करप्शन की टीम गठित की गई. घूस की रकम देने के लिए दरोगा से बात हुई और केमिकल लगे रूपये लेकर शमीम अहमद को भेजा गया. थाने के कक्ष में जैसे ही घूस की रकम दी गई और दरोगा उसे गिनने लगा तभी टीम ने दरोगा को धर दबोचा. टीम ने दरोगा के हाथ धुलवाये तो उसमें केमिकल लगे होने के कारण लाल हो गया. उसे गिरफ्तार करनेवाली टीम में इंस्पेक्टर मैनेजर सिंह, नीरज कुमार सिंह, राकेश बहादुर सिंह, एसआई अशोक कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, विशाल उपाध्याय, विनोद कुमार, आरक्षी आशीष शुक्ला, अजय कुमार यादव, मिथिलेश कुमार यादव, अश्विनी कुमार पांडेय और वीरेंद्र प्रताप सिंह रहे.