गरज संग फिर हो सकती है बारिश, जानें कहां-कहां…
Weather: बीते दिनों हुई बारिश के बाद मौसम में सर्दी का अहसास बना हुआ है. हालांकि मौसम में तेज धूप के बाद तापमान सामान्य है. वहीं, प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहाना बना हुआ है. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग का कहना है कि यह सिलसिला ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. आगामी दो से तीन दिनों में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली- NCR में बारिश-
IMD के अनुसार दिल्ली- एनसीआर इलाके में 13 मार्च को बारिश हो सकती है. साथ ही विभाग ने मेघ गर्जना और बिजली गिरने की भी आशंका व्यक्त की है. बता दें कि 10 मार्च निकल जाने के बाद भी तापमान 10 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. वहीं, यदि आज मौसम में तापमान की बात करें तो अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान लगाए जा रहे हैं साथ ही दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
IMD के अनुसार देश के कई राज्यों में आगामी 12 मार्च से बारिश हो सकती है. विभाग की माने तो उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है जबकि उत्तरकाशी, चलोमी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश हो सकती है.
वहीं IMD ने 11 से 14 मार्च के बीच पंजाब-हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी कुछ जगहों पर बारिश होने की बात कही है. वहीं नॉर्थ-ईस्ट की बात करें तो यहां असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 13 और 14 मार्च को कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. दूसरी ओर दक्षिण भारत के केरल में भी 11 मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है.
Ayodhya Incident: अयोध्या में बड़ा हादसा, दर्शन करने पहुंचे तीन युवकों की डूबकर मौत
दिल्ली में मौसम का हाल-
बता दें कि, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार दो दिनों तक चमचमाती हुई धूप खिलने के बाद बुधवार को फिर आसमान में काली घटा मंडराने लगेगी.इसके चलते दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. बारिश होने के कारण फिर से तापमान में गिरावट आ सकती है.