EPC Projects IPO: इस तारीख को आएगा कंपनी का आईपीओ, जानें कैसे बदलेगा मार्केट ?

0

EPC Projects IPO:  आप किसी एसएमई कंपनी का आईपीओ खरीदना चाहते हैं ? अगर आप हां कहते हैं तो, अगले सप्ताह आपको एक महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा. दरअसल, प्रथम EPC Projects (इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग, खरीद, कंस्ट्रक्शन और कमीशनिंग सर्विसेस प्रोवाइडर) आईपीओ निवेश के लिए 11 मार्च को आवेदन खुला रहेगा. 13 मार्च तक निवेशक इस इश्यू में पैसा लगा सकेंगे.

क्या होता है प्राइस ब्रैंड ?

कंपनी ने आम जनता के लिए प्राइस बैंड का ऐलान किया है. प्राथमिक ईपीसी प्रोजेक्ट्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹71 से ₹75 प्रति शेयर है. कंपनी फ्रेश इश्यू (कुल 48 लाख इक्विटी शेयर) से ₹36 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है, जबकि बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. रिटेल निवेशकों को ₹120,000 का न्यूनतम निवेश करना होगा और प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स आईपीओ का लॉट साइज 1,600 शेयर है.

Also Read: SG Mart Limited share: शेयर बाजार में सोलर एनर्जी खरीद का धमाल

क्या कर रहा है जीएमपी ?

Investorgain.com के अनुसार, पहले EPC Projects आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹50 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं, यानी यह अभी 75 रुपये के इश्यू मूल्य पर 66.67% प्रीमियम पर है. इसका लिस्टिंग मूल्य 125 रुपये है. आपको बता दें कि First EPC Projects आईपीओ अलॉटमेंट 14 मार्च को फाइनल रूप दिए जाने की उम्मीद है, जबकि First EPC Projects इक्विटी शेयर 18 मार्च, 2024 को अस्थायी लिस्टिंग डेट है. कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होंगे. यह स्पष्ट करें कि आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, मशीनरी खरीदने और अन्य आम कॉर्पोरेट लक्ष्यों के लिए करेगी.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More