Weather: निकल रही धूप के बावजूद बादल रहेंगे छाए,बारिश की संभावना
यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार
UP Weather: उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड ( cold) के बीच आज मौसम में सुबह से बदलाव देखने को मिला है. राजधानी में सुबह से धुप निकल आई है जबकि पश्चिम हिमालय क्षेत्र, उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में ठंड का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच देर रात एक बार फिर मौसम विभाग ( imd) ने ताजा अनुमान जारी किये है जिसमे बादल छाने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
प्रदेश में आज मौसम का हाल-
आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश में मौसम साफ़ रहेगा जबकि 30 और 31 जनवरी को पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी ( rainfall) के आसार है. 31 दिसंबर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार है.
दो दिन छाए रहेंगे बादल-
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आज सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया में शीत दिवस की संभावना है. जबकि 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय बादल रहने के चलते कोहरा छाए रहने की संभावना कम है.
यूपी में कोल्ड वेव का प्रकोप
मौसम विभाग का मानना है कि यूपी और पंजाब में अभी कोल्ड वेव का प्रकोप जारी है. IMD के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़, नॉर्थ राजस्थान, बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल और सिक्किम के हिस्सों में न्यूनतम तापमान के 7 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना-
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, फरवरी के पहले हफ्ते में बारिश की संभावना है. 3 फरवरी तक पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. अगले 4-5 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना है.
Horoscope 30 january 2024: मकर, कुंभ समेत इन राशियों का बन रहा है धनहानि का योग, रहे सावधान
12 जिलों में घना कोहरा
मंगलवार को 12 जिलों झांसी, महोबा,पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, हमीरपुर, जालौन, श्रावस्ती, बहराइच, खैरी और बिजनौर में कोहरे छाने की संभावना है.
4 फरवरी तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश होने की संभावना जताई है. हल्के से मध्यम स्तर की बारिश की वजह से मौसम में ठंडक बढ़ने और 3 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट आने का पूर्वानुमान जताया है.