कश्मीर में एनआईए ने की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर में एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) ने आज श्रीनगर, बारामूला और हंदवाड़ा सहित 12 स्थानों पर छापेमारी की। एनआई ने इस केस में सात अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया था। इन नेताओं की गिरफ्तारी के बाद ही एनआई ये छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि एनआईए ने कारोबारी जहूर वटाली के करीबियों के यहां ये छापेमारी की है। इसमें जहूर वटाली के ड्राइवर का घर भी शामिल है। यहां भी एनआईए ने छापे मारे हैं। वटाली के जिस ड्राइवर के यहां छापेमारी हुई है उसका नाम मोहम्मद अकबर है।
read more : जर्मनी एयरलाइंस, एयर बर्लिन होगा दिवालिया
अलगाववादी नेताओं के खिलाफ प्रारंभिक जांच कर रही है
इसके अलावा तराहमा में भी शफी के यहां पर छापे मारे गए हैं। इसी साल तीन जून को इस मामले में एनआईए की टीम ने दिल्ली में सात और कश्मीर में 14 जगहों पर छापेमारी की थी। एनआईए को आतंकियों को फंडिग करने का शक है। इस मामले में एनआईए पिछले दिनों अलागववादी नेताओं से पूछताछ भी कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक़ एनआईए को अब तक कि जांच में कई पुख्ता सबूत मिले हैं। एनआईए इन अलगाववादी नेताओं के खिलाफ प्रारंभिक जांच कर रही है।
पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे
इससे पहले जुलाई में एनआईए ने जम्मू कश्मीर के उरी और पुंछ के रास्ते व्यापार बंद करने की सिफारिश की थी। एनआईए के मुताबिक अगर उरी-पुंछ से व्यापार रोक दिया जाए तो आतंकियों को होने वाली फंडिंग पर भी रोक लगेगी। एनआईए ने पाया है कि भारत से जो सामान भेजा जाता है उसकी ओवर प्राइसिंग की जाती है। लेकिन जब उतने ही कीमत का सामान पाकिस्तान से लाया जाता तो सामान ज्यादा लाया जाता है और कीमत कम बताई जाती है। इससे जो मुनाफा होता है वो अलगाववादियों और आतंकवादियों को मिलता है। एनआईए ने करीब 20 दिनों तक अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की थी। पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं, जिसको लेकर NIA की जांच जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)